IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले पर हर किसी की नजरें बनी हुई हैं। भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है तो वहीं पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में भी पाकिस्तान के ऊपर ज्यादा दबाव रहेगा। टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ सेमीफाइनल की तरफ कदम बढ़ाएगी। इस मैच के लिए भारत को ही फेवरेट माना जा रहा है। ऐसे में टीम इंडिया अगर एक काम कर पाती है तो जीत पक्की मानी जा सकती है। आइए आपको भी बताते हैं।
टीम इंडिया की जीत है पक्की!
भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। दुबई की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले मैच में भी स्पिन गेंदबाजों को खेलना मुश्किल दिख रहा था। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अगर टीम इंडिया 280 रन बना लेती है तो जीत लगभग पक्की हो जाएगी।
India and Pakistan are going to face each other very soon 🔥#INDvsPAK pic.twitter.com/Sgzj4JzK1z
— Gagan Pratap 🇮🇳 (@GaganPratapMath) February 23, 2025
---विज्ञापन---
क्या कहती है पिच रिपोर्ट?
दुबई की पिच रिपोर्ट की बात करें तो शुरुआती 10 से 15 ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। इसके बाद स्पिनर अपना दबदबा बनाते हुए नजर आ सकते हैं। बल्लेबाजों के लिए इस पिच पर खेल पाना बिल्कुल आसान नहीं होगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए अगर कोई टीम 280 रनों के आंकड़े को पार कर लेती है तो विरोधी के लिए लक्ष्य हासिल करना मुश्किल होगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा.
पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
ये भी पढ़िए- IND vs PAK: मैच से पहले बाबर आजम पर लगा बड़ा आरोप, पूर्व क्रिकेटर ने जमकर लपेटा