IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने भारत को दूसरे टेस्ट मैच में 113 रन से हरा दिया है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद कीवी टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। वहीं, घरेलू टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की जीत का सिलसिला भी आखिरकार टूट गया है। 12 साल बाद टीम इंडिया को घर में किसी टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। अब सभी की निगाह मुंबई में होने वाले टेस्ट मैच पर टिक गई है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने एक बड़ा फैसला किया है।
गौतम गंभीर ने दिया ये आदेश
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगला मैच 1 नवंबर से शुरू होआ। इस मैच से पहले टीम इंडिया को दो दिन का आराम दिया गया है। इसका मतलब है कि खिलाड़ी 27 और 28 अक्टूबर को आराम करेंगे। इसके बाद वो वो मैच की तैयारी में जुट जाएंगे। इसी बीच टीम मैनेजमेंट ने एक बड़ा फैसला किया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सभी खिलाड़ियों को 30 और 31 अक्टूबर को दो दिन प्रैक्टिस के लिए मौजूद रहने को कहा गया है। सबसे खास बात ये है कि ये दोनों प्रैक्टिस सेशन अनिवार्य हैं। इसका मतलब है कि टीम का कोई भी खिलाड़ी इसे छोड़ नहीं सकता है।
So, our 12-year dominance at home in Test cricket has sadly come to an end.
---विज्ञापन---Thank you “intent” duo. #INDvsNZ pic.twitter.com/DoOD1OOSjC
— The Cinéprism (@TheCineprism) October 26, 2024
पहले होती थी खिलाड़ियों को छूट
बता दें कि इससे पहले खिलाड़ियों के पास अभ्यास सत्र को छोड़ने का विकल्प होता था। ताकि खिलाड़ी मैच से पहले खुद को फ्रेश रख सकें। ऐसे में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और सीनियर खिलाड़ी मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन छोड़ देते थे या हल्की ट्रेनिंग कर लेते थे। टीम मैनेजमेंट ने ये फैसला खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर लिया था। लेकिन अब गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों के लिए नया आदेश जारी कर दिया है।
Worst average for Ravichandran Ashwin in a home series (min 2 Tests)
52.64 – IND vs ENG in 2012
43.50 – IND vs NZ in 2024India have lost both the series 🚨#INDvsNZ pic.twitter.com/NH1GBIdTZD
— Cricket.com (@weRcricket) October 26, 2024
टीम इंडिया के लिए WTC फाइनल की राह हुई मुश्किल
पुणे टेस्ट मैच में हार के बाद भी टीम इंडिया WTC के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी है। लेकिन अगर भारत को WTC फाइनल में जगह बनानी है तो उसे अपने बचे हुए 6 मैच में से 4 मैच जीतने होंगे। इसमें 5 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले हैं। ऐसे में टीम इंडिया को एक बार फिर से एकजुट होकर वापसी करनी होगी। वरना उन्हें फाइनल में जगह बनाने के लिए अन्य टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सरफराज-नीतीश रेड्डी को मिली टीम में जगह