---विज्ञापन---

IND vs NZ: मुंबई टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने रचा इतिहास, रोहित-पुजारा को छोड़ा पीछे

IND vs NZ:न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने 90 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा कारनामा कर दिया है।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Nov 2, 2024 16:26
Share :

IND vs NZ: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की पहली पारी 263 रनों पर ही सिमट गई थी। टीम इंडिया ने मुंबई टेस्ट मैच में कीवी टीम पर 28 रनों की बढ़त बनाई थी। टीम इंडिया को इस स्कोर तक पहुंचने में सबसे बड़ा हाथ शुभमन गिल का रहा है। अपनी पारी के दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं।

शतक से चूके गिल

टीम इंडिया के लिए पहली पारी में गिल ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 90 रन बनाए और टीम के एक छोर को मजबूती से संभाले रखा। उन्होंने पंत के साथ 5वें विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की। इसके बाद जडेजा के साथ भी साझेदारी की। हालांकि जब वो अपने शतक के पास पहुंचे तो एजाज पटेल की गेंद पर चकमा खाकर आउट हो गए। वो अपनी शतक से सिर्फ 10 रन से ही चूक गए। ये उनके टेस्ट करियर में चौथी बार हुआ है, जब वो नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं।

---विज्ञापन---

 

25 साल की उम्र में सबसे ज्यादा नर्वस नाइंटीज पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी

6 बार ऋषभ पंत
5 बार सचिन तेंदुलकर
5 बार राहुल द्रविड़
4 बार विराट कोहली
4 बार शुभमन गिल

छोड़ा रोहित और पुजारा जैसे दिग्गजों को पीछे

अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने रोहित शर्मा, पुजारा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। इस मैच से पहले शुभमन गिल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में 15वें पायदान पर थे। लेकिन इस मैच की पहली पारी के बाद उन्होंने टॉप 10 में एंट्री कर ली है। इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा, सऊद शकील, बेन स्टोक्स, रचिन रवींद्र और धनंजय डी सिल्वा को पीछे छोड़ दिया है।

 

WTC 2023-25 में शुभमन गिल ने 13 टेस्ट मैचों की 23 पारियों में 43.90 के औसत से 878 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 3 अर्धशतक भी निकलें हैं। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में चेतेश्वर पुजारा को पीछे छोड़ दिया है। में पुजारा के नाम WTC में 35 टेस्ट मैचों की 62 पारियों में 1769 रन दर्ज हैं जबकि गिल के 29 टेस्ट मैचों में ही 1799 रन बनाए हैं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Nov 02, 2024 04:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें