Sarfaraz Khan: भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान ने बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में जिस तरह बैटिंग की, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। सरफराज उन पांच बल्लेबाजों में शामिल थे, जो पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके थे। हालांकि उन्होंने दूसरी पारी में अपना दम दिखाया और 150 रनों की जोरदार पारी खेली। यह उनके करियर का पहला शतक था, जहां उन्होंने विराट कोहली और ऋषभ पंत संग मिलकर अहम साझेदारियां निभाईं। उनकी इस पारी की भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने जमकर तारीफ की है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए मांजरेकर ने कहा, ‘जिस तरह से वह तेज गेंदबाजों को खेलते हैं, उसे देखकर बहुत खुशी हुई। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले भी तेज गेंदबाजों को खेला है। बेंगलुरु की पिच विदेशी पिचों की तरह ही थी, जहां ज्यादा स्पीड और उछाल है। दिलचस्प बात यह है कि मैं उन्हें ऑस्ट्रेलिया की सपाट पिच पर खेलने की कल्पना कर रहा हूं, जहां बहुत अधिक सीम मूवमेंट नहीं होती है।’
Manjrekar: Sarfaraz should walk into India’s XI for the Australia tour https://t.co/QwspSXfW4k
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) October 19, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर क्या BCCI के आगे झुक गया है पाकिस्तान? इस शर्त पर अब भी अड़ा
उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए- मांजरेकर
मांजरेकर ने कहा कि उन्हें लगता है कि सरफराज आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए सिरदर्द बन जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘सरफराज काफी शांत हैं और अगर आप उनका क्लोज-अप देखें, तो वह हमेशा गेंद को अपने बल्ले पर आते हुए देखता है। उसके हाथ और आंख का कॉर्डिनेशन बहुत बढ़िया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए उसकी तकनीक खराब नहीं है। मैं यह देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं कि वह कैसा प्रदर्शन करता है। उसे निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए।’
खास क्लब में शामिल हुए सरफराज
अपनी 150 रनों की पारी के दौरान सरफराज एक क्लब में शामिल हो गए। दरअसल पहली पारी में सरफराज बिना खाता खोले आउट हो गए थे। इसी के साथ ऐसा 22वीं बार हुआ है, जब कोई भारतीय बल्लेबाज पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हो गया हो, जबकि दूसरी पारी में शतक जड़ने में सफल रहा था। सरफराज की 195 गेंदों पर खेली गई 150 रनों की पारी में 18 चौके और तीन छक्के शामिल रहे।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: ‘कोई उम्मीद नहीं दिखती…’, जडेजा का बड़ा बयान, क्या टीम इंडिया की हार तय?