---विज्ञापन---

IND vs NZ: सरफराज खान का बल्लेबाजी क्रम बदलने पर फूटा इस दिग्गज का गुस्सा, गंभीर-रोहित पर लगाए आरोप

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में सरफराज खान कुछ खास नहीं कर पाए। वो चार गेंदें खेल कर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे। हालांकि वो पहली पारी में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Nov 2, 2024 19:02
Share :

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच मुंबई में खेला जा है। मुंबई टेस्ट में एक बार फिर से रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के एक फैसले पर सवाल उठ रहे हैं। इस मुकाबले में कीवी टीम ने पहली पारी में 235 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया 263 रन ही बना पाई थी। वहीं। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में लोकल बॉय सरफराज खान कुछ खास नहीं कर पाए और बिना खाता खोले आउट हो गए।

भारतीय दिग्गज ने सरफराज के बल्लेबाजी क्रम को लेकर उठाए सवाल

सरफराज खान के बल्लेबाजी क्रम को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने सवाल उठाए हैं। दरअसल, सरफराज खान मध्यमक्रम के बल्लेबाज हैं। वो ज्यादातर समय नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं। लेकिन मुंबई टेस्ट मैच की पहली पारी में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे। टीम मैनेजमेंट ने ये फैसला लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन बरकरार रखने के लिए ऐसा किया था। रोहित शर्मा और गौतम गंभीर का ये फैसला संजय मांजरेकर को पसंद नहीं आया है। उन्होंने इस फैसले की आलोचना की है।

---विज्ञापन---

 

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “एक बल्लेबाज जो फॉर्म में हैं। उन्होंने अपने पहले तीन टेस्ट मैच में तीन फिफ्टी बनाई थी। इसके अलावा उन्होंने बेंगलुरु टेस्ट में 150 रन बनाए थे। वो स्पिन के अच्छे खिलाड़ी है। लेकिन लेकिन बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाजों का कॉम्बिनेशन को बनाए रखने के लिए उन्हें इतनी नीचे क्यों भेजा गया? इसका कोई भी मतलब नहीं था। सरफराज अब नंबर 8 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने फिर से गलत फैसला किया।”

वानखेड़े स्टेडियम में है शानदार आकंड़े

भले ही सरफराज खान इस टेस्ट मैच की पहली में कुछ खास नहीं कर पाए हो, लेकिन वानखेड़े स्टेडियम में उनका रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने यहां पर पिछली 6 फर्स्ट क्लास मैचों की पारियों में 150।25 की औसत से 601 रन बनाए है। इस सीरीज में वो दूसरी बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं। इस सीरीज के पहले मैच भी वो बिना खाता खोले आउट हो गए थे। इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में 150 रन बनाए थे।

 

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Nov 02, 2024 07:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें