IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार शुभमन गिल ने 146 गेंदों में 90 रन की शानदार पारी खेली है। उनकी इस पारी की वजह से टीम इंडिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे। अब टीम इंडिया मुंबई टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। इस मैच में दमदार पारी खेलने के बाद गिल ने बताया है कि कैसे उन्होंने खुद को इन कठिन परिस्थितियों में ढाला था।
गिल ने खोला अपनी सफलता का राज
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस ने अपनी इस पारी को खास बताया है और कहा कि लगातार अटैक करने की वजह से कीवी स्पिनर्स अपनी निरंतरता बना नहीं पाए। अपनी पारी को लेकर गिल ने कहा, “ये मेरे टेस्ट करियर की सबसे यादगार पारियों में से एक है। आप को स्पिनर्स को खेलते समय में दुविधा में नहीं होना होता है। हम स्पिनर्स को दबाव में डालने की कोशिश कर रहे थे। हमें मजा आ रहा था। अगर हम गेंदबाजों को लगातार हिट करते रहें तो उनके लिए लगातार गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है।”
“Always there to support him and guide him” !!
Shubman Gill and His Father Bond is 👌❤️ #ShubmanGill @ShubmanGill #INDVSNZ pic.twitter.com/gCnpbWHByC
— JassPreet (@JassPreet96) November 2, 2024
मैंने अपने गेम पर वर्क किया है
शुभमन गिल ने आगे कहा, “इंग्लैंड सीरीज शुरू होने से पहले मैंने अपने गेम पर वर्क किया था। चोट के कारण मुझे वास्तव में उतना समय नहीं मिला। पुणे टेस्ट से पहले, मैंने नेट सेशन लिया। कोच से बातचीत करने के बाद मैंने और ज्यादा समय ट्रेनिंग में दिया था। मेरा यह साल शानदार रहा है। मैं इस खेल में जाने से पहले आश्वस्त था। जब आप देश के लिए खेल रहे होते हैं, तो आप इसका आनंद लेते हैं।”
Sanjay Manjrekar Said ” i can say one thing for Shubman Gill a Guy who is Gifted in white ball he is rising star he is big IPL brand as well he care for Test Cricket he wants Test Match Success. “#ShubmanGillpic.twitter.com/FH9WQ4Kq1H
— Ahmed Says (@AhmedGT_) November 2, 2024
भले ही इस मैच में गिल शतक बानने से चूक गए हैं, लेकिन उन्होंने टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचा दिया है। उन्होंने इस साल खुद को एक विश्वसनीय नंबर 3 बल्लेबाज के रूप में साबित किया है। वो इस साल टेस्ट क्रिकेट में 800 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
दूसरे दिन न्यूजीलैंड बैकफुट पर
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय न्यूजीलैंड ने 9 विकेट खोकर 171 बना लिए हैं। कीवी टीम के पास अभी भारत पर 143 रन की लीड है। रविंद्र जडेजा और रवि अश्विन ने हमेशा की तरह ही दूसरी पारी में धमाल मचाया और मिलकर 7 विकेट चटकाए। सुंदर और आकाश दीप ने भी एक-एक विकेट हासिल किए।