IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों का पहला मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 46 पर ही सिमट गई। टीम इंडिया के 5 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। यह टीम इंडिया का भारत का सबसे कम स्कोर है। टीम के लिए सिर्फ दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके। आइये जानते हैं, रोहित और गंभीर के वो तीन फैसले, जिसने टीम इंडिया की मुश्किल को बढ़ा दिया।
पिच का गलत अंदाजा
रोहित शर्मा और गौतम गंभीर दोनों ने ही पिच को लेकर गलत अंदाजा लगाया। पहले दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो पाया था। इसके बाद भी रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि रोहित शर्मा के पास पहले गेंदबाजी करने का मौका था और खिलाड़ी भी पिच को बेहतर तरह से समझ सकते थे। रोहित शर्मा ने इस फैसले से टीम इंडिया के लिए परेशानी बढ़ा दी।
Tomorrow IND vs NZ at Bengaluru
---विज्ञापन---When Last time, Both Teams Faced each other at this Venue, 𝗩𝗶𝗿𝗮𝘁 𝗞𝗼𝗵𝗹𝗶 Scored (103, 51*) & Won M.O.M Award!#INDvNZ pic.twitter.com/Kivet2uUBk
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) October 15, 2024
गलत प्लेइंग XI का चयन
बेंगलुरु में जहां न्यूजीलैंड तीन तेज गेंदबाज को लेकर उतरी है। वहीं, टीम इंडिया इस मैच में तीन स्पिनर्स के साथ नजर आ रही है। पिछले तीन रणजी मैचों में यहां पर सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं। इसके बाद भी गौतम गंभीर और रोहित शर्मा ने आकाशदीप को मौका नहीं दिया।
36 all out – Kohli’s captaincy 😂
46 all out – Rohit’s captaincy 😆— Daniel Alexander (@daniel86cricket) October 17, 2024
विराट कोहली को नंबर 3 पर मौका देना
इस मैच से पहले गिल गर्दन में दर्द की वजह से नहीं खेले थे। टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह पर सरफराज खान को मौका दिया था। गिल के ना होने पर विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे। कोहली का रिकॉर्ड नंबर 3 पर अच्छा नहीं रहा है। इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने भेज दिया। उनका ये फैसला भी टीम के खिलाफ रहा और कोहली बिना खाता खोले ही वापस लौट गए।
New Zealand on a tear in Bengaluru! 👀#INDvNZ 📝 https://t.co/WDUnLWUH8q#WTC25 pic.twitter.com/PmYDpE93qO
— ICC (@ICC) October 17, 2024