शुभमन गिल के बाद अब ऋषभ पंत ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। पंत ने अपनी फिफ्टी सिर्फ 36 गेंदों पर पूरी की है।
IND vs NZ 3rd Test Day 2: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के 235 रन के जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी जारी है। रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, यशस्वी जायसवाल 30 रन बनाने के बाद अपना विकेट तोहफे के तौर पर देकर चलते बने। विराट कोहली अनलकी रहे और रनआउट होकर पवेलियन लौटे। शुभमन गिल और ऋषभ पंत की जोड़ी इस समय क्रीज पर मौजूद है।
66 गेंदों में शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। दबाव में कमाल की पारी गिल के बल्ले से निकली है। हालांकि, अभी शुभमन का काम पूरा नहीं हुआ है और उन्हें पंत के साथ इस साझेदारी को आगे बढ़ाना होगा।
शुभमन गिल को 45 रन के स्कोर पर जीवनदान मिल गया है। गिल ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन ठीक तरह से गेंद को टाइम नहीं कर सके। हालांकि, बाउंड्री लाइन पर फील्डर गेंद को ठीक तरह से पकड़ नहीं सके।
ऋषभ पंत दूसरे दिन की शुरुआत से ही अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं। पंत के बल्ले से रन आ रहे हैं और कीवी स्पिनर्स दबाव में दिख रहे हैं। टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 114 रन लग चुके हैं। पं 20 और शुभमन गिल 40 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ऋषभ पंत ने दिन के पहले ही ओवर में तीन चौक जमाते हुए ओवर से 13 रन बटोर लिए हैं। पंत 13 के स्कोर पर पहुंच गए हैं। वहीं, गिल 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।
दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। शुभमन गिल और ऋषभ पंत की जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है। गिल और पंत को यहां से एक बड़ी पार्टनरशिप जमानी होगी। वहीं, न्यूजीलैंड के गेंदबाज एक या दो विकेट जल्दी निकालने का प्रयास करेंगे।
पहले दिन टीम इंडिया ने छह रन के अंदर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों को बस इसी चीज से बचना होगा। इंडियन बैटर्स को अच्छी साझेदारी जमाने पर फोकस करना होगा, क्योंकि अगर यहां से एक या दो विकेट और गिरे, तो वापसी बहुत मुश्किल हो जाएगी।
शुभमन गिल पहले दिन अच्छी लय में दिखाई दिए थे। बल्ले से रन निकल रहे थे और बल्लेबाजी में वो आत्मविश्वास भी झलक रहा था। बस इसी अंदाज को गिल को दूसरे दिन भी बरकरार रखना होगा।
दूसरे दिन की शुरुआत में शुभमन गिल और ऋषभ पंत की जोड़ी को संभलकर खेलना होगा। खासतौर पर गिल का क्रीज पर बने रहना काफी जरूरी है। 86 के स्कोर पर टीम इंडिया पहले ही चार विकेट गंवा चुकी है।