IND VS NZ: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 113 रन से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में हार के बाद न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती है। आइये जानते हैं कि इस मैच में टीम इंडिया की हार के 3 बड़े कारण क्या रहें हैं:
विराट कोहली और रोहित शर्मा की खराब फॉर्म
पुणे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण रोहित शर्मा और विराट कोहली की खराब बल्लेबाजी रही। पुजारा और रहाणे के ना होने पार टीम इंडिया सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा पर काफी ज्यादा जिम्मेदारी थी। लेकिन पुणे टेस्ट मैच में दोनों ही बल्लेबाजों ने निराश किया है। रोहित शर्मा इस मैच की दोनों इनिंग (0 और 8) में सिंगल डिजिट पर आउट हो गए।
वहीं अगर विराट की बात करें तो उनसे भी उनका बॉल रूठ सा गया है। पहली इनिंग में विराट कोहली 1 रन पर आउट हो गए थे। इसमें वो फुल टॉस पर आउट हो गए थे। वहीं, दूसरी पारी में भी विराट कोहली सिर्फ 17 रन बना कर आउट हो गए। उनकी खराब का असर टीम इंडिया के प्रदर्शन भी पड़ा है।
पिच को पहचाने में गलती
पुणे की पिच को स्पिन फ्रेंडली बनाया गया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि टीम इंडिया इस मैच में आसानी से जीत हासिल कर सकती है। लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने इसका फायदा ज्यादा उठाया है। सैंटनर को खोलना टीम इंडिया के लिए मुश्किल हो गया। पहली पारी में सैंटनर ने 7 विकेट लिए थे। इसके अलावा दूसरी पारी में भी उन्होंने 5 से ज्यादा विकेट हासिल किए।
रोहित शर्मा की खराब कप्तानी
रोहित शर्मा को हमेशा से ही आक्रामक कप्तान के रूप जाने जाते थे। लेकिन पुणे टेस्ट मैच में डिफेंसिव कप्तान के रूप में नजर आ रहे थे। जब न्यूजीलैंड की टीम पहले इनिंग में दो विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। तब भी रोहित शर्मा ने अटैकिंग फील्डिंग नहीं लगाई थी। जिसका फायदा न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने उठाया था। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाए थे। वहीं, दूसरी पारी में भी रोहित शर्मा अटैक करने से बचते हुए नजर आए।