IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में 4 दिन का खेल हो चुका है। अब सभी की नजर पांचवें दिन पर टिक गई हैं। इस टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया की दूसरी पारी 462 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रनों का लक्ष्य मिला है। 5वें दिन न्यूजीलैंड के पास आसानी से इस स्कोर को हासिल करने का मौका है। लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे टीम इंडिया के फैंस खुश हो जाएंगे।
कीवी टीम के लिए बारिश बन सकती है विलेन
टीम इंडिया के लिए बेंगलुरु टेस्ट मैच जीतना बहुत मुश्किल लग रहा है। लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया के पास इस मैच को बचाने का मौका है। इस टेस्ट मैच के पांचवें दिन बारिश की संभावना है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु में कल (20 अक्टूबर) को 80 प्रतिशत बारिश की संभावना है। ऐसे में अगर कल पूरे दिन बारिश होती है तो यह मैच ड्रॉ हो जाएगा।
🚨 Update 🚨
---विज्ञापन---Play on Day 4 has been called off due to rain.
The action will resume on Day 5 at 9:15 AM IST
Scorecard – https://t.co/FS97Llv5uq#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/CpmVXZvvzn
— BCCI (@BCCI) October 19, 2024
एक्यूवेदर के अनुसार, बेंगलुरु में सुबह 9 से 10 बजे के बीच बारिश होने की 51% संभावना है। इसके अलावा 10 बजे से 12 बजे तक 45% प्रतिशत बारिश की आशंका है। 1 बजे दोपहर में 49% बारिश की संभावना है। वहीं। 2 बजे 51% और दोपहर 3 बजे 55% बारिश का अनुमान लगाया गया है।
ये भी पढ़ें:- Women’s T20 World Cup 2024: दुनिया को मिलने वाला है नया चैंपियन, मैच से पहले हो गया तय
सरफराज खान ने लगाया शानदार शतक
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 462 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में सरफराज खान और ऋषभ पंत ने शानदार पारी खेली। सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने 150 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 18 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा ऋषभ पंत ने 105 गेंदों पर 99 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान पंत ने 9 चौके और 5 छक्के लगाए।
𝗢𝘂𝘁 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗣𝗮𝗿𝗸! 😍
Rishabh Pant smacks a 1⃣0⃣7⃣m MAXIMUM! 💥
Live – https://t.co/FS97Llv5uq#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/4UHngQLh47
— BCCI (@BCCI) October 19, 2024
इन दोनों बल्लेबाज के आउट होने के बाद टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। जिस वजह से टीम इंडिया एक बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी और विलियम ने 3-3 विकेट लिए। उनके अलावा एजाज पटेल ने 2 विकेट हासिल किए। बता दें कि भारत टीम पहली पारी में 46 रन पारी ही सिमट गई थी। वहीं, न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाए थे। कीवी टीम ने भारत पर 356 रन की लीड हासिल की थी।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: चौथे दिन हार टालने के लिए भारत को क्या-क्या करना होगा? नजरें बॉलर्स की बैटिंग पर