---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल के नाम जुड़ा एक और कीर्तिमान, एक ही झटके में पीछे छूटे सचिन-विराट समेत ये दिग्गज

IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया। भारत के लिए रेड बॉल में वो सबसे तेज 2 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पढ़िए पूरी खबर

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nikhil Updated: Jul 4, 2025 23:25
Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

IND vs ENG: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। साल 2024 में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद साल 2025 में उनके बल्ले की गूंज जमकर सुनाई दे रही है। इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में भी वो लगातार कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले मैच में शतक ठोकने के बाद उन्होंने दूसरे मैच की पहली पारी में भी 87 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे जायसवाल ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उनकी इस पारी से एक ही झटके में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज पीछे छूट गए हैं। आइए आपको भी बताते हैं उनके इस विशेष कीर्तिमान के बारे में।

सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

एजबेस्टन में अपने 10 रन पूरे करते ही यशस्वी जायसवाल भारत के लिए संयुक्त रूप से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए 21 टेस्ट मैचों में 40 पारियां खेलीं। इससे पहले राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज खिलाड़ी ही ये कारनामा कर पाए हैं। इन दोनों ने भी 40 पारियों में टेस्ट क्रिकेट में 2 हजार रन पूरे किए थे।

इंग्लैंड के खिलाफ गरजता है जायसवाल का बल्ला

यशस्वी जायसवाल वो इंग्लैंड की गेंदबाजी खासा रास आती है। उनका बल्ला इंग्लिश गेंदबाजों के सामने आग उगलता हुआ नजर आता है फिर चाहे मैदान कोई सा भी हो। इंग्लैंड के खिलाफ अब तक खेली 13 पारियों में उन्होंने 77.66 की औसत से रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं साथ ही वो एक दोहरा शतक भी लगा चुके हैं।

एजबेस्टन में पहली जीत के करीब टीम इंडिया 

टीम इंडिया एजबेस्टन में मैदान पर कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। अब तक खेले 8 मैचों में से 7 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं 1 मैच ड्रॉ रहा है। अगर टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल करती है तो ये जीत इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगी। खेल के तीसरे दिन तक इस मैच में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

ये भी पढ़िए- इंग्लैंड में ‘DSP साहब’ का राज, अकेले ही तबाह किया इंग्लिश बैटिंग ऑर्डर, 4 बल्लेबाजों का नहीं खुला खाता

First published on: Jul 04, 2025 10:54 PM

संबंधित खबरें