IND vs ENG: भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। उन्हें फॉर्म में चल रहे अर्शदीप सिंह की जगह तीसरे टी20 मैच में मौका मिला था। इस मुकाबले में उन्होंने 3 ओवर गेंदबाजी की थी और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था। वहीं, अब टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में पहले ही 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। ऐसे में अब सब के मन में यही सवाल है कि क्या मोहम्मद शमी को पांचवें टी20 मैच में मौका मिलेगा। इस सवाल का जवाब टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने दिया है।
कोच मोर्ने मोर्कल ने दिया शमी को लेकर बड़ा अपडेट
शमी को लेकर बात करते हुए गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा, “तीसरे टी20 मैच में शमी ने वाकई बहुत अच्छी गेंदबाजी की थी। वार्मअप में भी वो अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। वो जिस तरह से आगे बढ़ रहे हैं, उससे मैं बहुत खुश हूं। उन्हें शायद पांचवें मैच में मौका मिलेगा और हम देखेंगे कि चीजें कैसी होती हैं। मैं उन्हें वापस टीम में शामिल करने से उत्साहित हूं। वो अपने अनुभव को युवा गेंदबाजों के साथ शेयर कर रहे हैं, जिससे युवा गेंदबाजों को फायदा हो रहा है। उन्हें टीम में फिर से शामिल करना शानदार है।” राजकोट टी20 में शमी ने तीन ओवर में 25 रन दिए थे। नवंबर 2022 के बाद से यह उनका पहला टी20 मैच था।
Mohammed Shami is back in blue after a long time 🇮🇳🤩#INDvENG #T20Is #MohammedShami #Rajkot #Sportskeeda pic.twitter.com/R9XMKF6ChR
---विज्ञापन---— Sportskeeda (@Sportskeeda) January 28, 2025
शमी की फॉर्म भारत के लिए महत्वपूर्ण
शमी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं। टखने की चोट के बाद से उन्होंने कोई वनडे मैच नहीं खेला है। शमी का फॉर्म भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, खासकर यह देखते हुए कि जसप्रीत बुमराह को अभी तक फिट घोषित नहीं किया गया है। भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में 11 फरवरी तक बदलाव कर सकता है।