Rohit Sharma Angry Yashasvi Jaiswal Sarfaraz Khan: क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्कों के बीच ड्रामा भी देखने को मिलता है। रविवार को कुछ ऐसा ही नजारा राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में सामने आया। यहां यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान पारी घोषित होने से पहले ही पवेलियन लौटने लगे। इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच भी पारी घोषित करने को लेकर कंफ्यूजन दिखाई दिया। जिसे देख कप्तान रोहित शर्मा बिफर गए। वे दोनों बल्लेबाजों से खासे नाराज हुए और उन्होंने दोनों को वापस बल्लेबाजी करने के लिए भेज दिया।
क्यों हुआ कंफ्यूजन?
ये नजारा भारत की पारी के बीच ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान हुआ। जैसे ही ड्रिंक्स आईं, यशस्वी, सरफराज ने अपनी ड्रिंक्स लीं और थोड़ी देर बाद ही पवेलियन की ओर जाने लगे। उन्हें बिना अनुमति वापस आता देख कप्तान रोहित शर्मा नाराज हुए और उन्होंने वापस लौटने का इशारा कर दिया। दरअसल, ये कंफ्यूजन इसलिए हुआ क्योंकि यशस्वी और सरफराज इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन डकेट और जैक क्रॉली को पवेलियन की ओर जाते हुए देख रहे थे। उन्हें देख यशस्वी और सरफराज भी पीछे-पीछे जाने लगे। बेन और जैक को लगा कि भारत ने पारी घोषित कर दी है। यशस्वी और सरफराज को भी ऐसा ही लगा। हालांकि कप्तान रोहित ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की थी।
Here is the full video.. Rohit Sharma saying betting karo bc #INDvENG #Bazball #YashasviJaiswal #SarfarazKhan pic.twitter.com/1PLFdLDwe3
— Rolex 🍷 (@rolex_viratian) February 18, 2024
---विज्ञापन---
बेन डकेट और जैक क्रॉली की वजह से बढ़ा कंफ्यूजन
इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें देखा जा सकता है कि बेन डकेट और जैक क्रॉली जब पवेलियन जाने लगे तो उन्हें ऐसा करते देख इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स भी खासे नाराज थे। जैक और बेन जब पवेलियन से लौटने लगे तो वे अपनी टीम के रूम की ओर देख रहे थे। संभवतया उन्हें वहां से कोई इशारा मिला हो, लेकिन यहां गलती जैक, बेन, यशस्वी और सरफराज की नजर आई।
https://twitter.com/AdiRo__45/status/1759172606458995182
बेन डकेट और जैक क्रॉली से अंपायर्स भी नाराज
उन्हें या तो अपने कप्तान से इसके बारे में पूछना चाहिए था या फिर अंपायर्स से बात करनी चाहिए थी। चारों ही खिलाड़ी बिना किसी से बात किए पवेलियन लौट गए थे। आखिरकार उन्हें बाउंड्री लाइन के पास से ही वापस लौटना पड़ा। अंपायर्स भी इस बात पर नाराज नजर आए। हालांकि इसके बाद टीम इंडिया ने ज्यादा देर बल्लेबाजी नहीं की। भारतीय टीम ने एक ओवर खेला। इसके बाद पारी घोषित कर दी गई। हालांकि जब रोहित शर्मा पारी घोषित करने लगे तो राजकोट में मौजूद फैंस ने इसे न करने की गुजारिश भी की। वे यशस्वी और सरफराज की बल्लेबाजी देखना चाहते थे।
Rohit bhai angry when Sarfaraz and Jaiswal thought he declared the innings and started coming back 😂😡#RohitSharma𓃵 #YashasviJaiswal #SarfarazKhan #INDvsENG #INDvENGTest pic.twitter.com/MF2ITuxA43
— 𝙃𝙖𝙧𝙙𝙮 (@hardy0_9) February 18, 2024
Rohit Sharma gives one more meme for memers 😅 Rohit is just epic 🤩#INDvsENG #RohitSharma #YashasviJaiswal #INDvENG #SarfarazKhan #INDvsENGTest #Bazball pic.twitter.com/i7ZKi15wxb
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) February 18, 2024
Rajkot fans were saying Rohit Sharma to not declare the innings as they were waiting for Sarfaraz Khan's century and loving the Jaiswal show. 😂👏 pic.twitter.com/nrF5IjS2ll
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 18, 2024
https://twitter.com/AjmulCap2/status/1759138691640127740
भारत ने 434 रन से जीता मुकाबला
टीम इंडिया ने इस मैच में इंग्लैंड को 557 रन का टार्गेट दिया। जिसके जवाब में पूरी टीम 122 रन पर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने ये मुकाबला 434 रन के बड़े अंतर से जीत लिया। दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 5, कुलदीप यादव ने 2, अश्विन और बुमराह ने एक-एक विकेट चटकाया। इससे पहले यशस्वी जायसवाल 214 और 68 रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें- IND vs ENG : ध्रुव जुरेल की मुस्तैदी, मोहम्मद सिराज का थ्रो; देखते रह गए बेन डकेट
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल का आया तूफान, राजकोट में जड़ दिया लगातार दूसरा दोहरा शतक
Edited By