India vs England Test Series: आईपीएल 2025 का फाइनल मैच अब 25 मई की जगह 3 जून को खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच 20 जून को खेला जाएगा। इस सीरीज को लेकर बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर सकती है, इसको लेकर फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा इस सीरीज से पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। अब टीम इंडिया इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बिना ही इंग्लैंड से उनके घर पर जाकर लोहा लेती हुई दिखाई देगी। वहीं इस सीरीज के पहले मैच में ही 14 साल के बाद एक नजारा देखने को मिलेगा, जो काफी फैंस को पसंद आने वाला नहीं है।
14 साल बाद फिर होगा ऐसा
आईपीएल 2025 निलंबित होने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। पहले रोहित ने 7 मई को फिर विराट ने 12 मई को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा। इन दोनों के रिटायरमेंट से फैंस को जोर का झटका भी लगा। अब टीम इंडिया को इन दोनों दिग्गजों के बिना ही इंग्लैंड में खेलना है। वहीं इस सीरीज के दौरान 14 साल के बाद ऐसा देखने को मिलेगा जब इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज मैच के दौरान रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन नहीं खेलेंगे। इससे पहले ये नजारा साल 2011 में देखने को मिला था जब टीम इंडिया ने 18 अगस्त को इन तीनों खिलाड़ियों के बिना ओवल में टेस्ट मैच खेला था और इस मैच में भारतीय टीम को करारी शिकस्त का भी सामना करना पड़ा था।
Last Bunch Of OG’s ❤️…….#ViratKohli #ViratKohli𓃵 #retired #INDvsENG #TestCricket #retirement pic.twitter.com/FJ15rVr5K2
— 𝔸𝕁𝔸𝕐 𝕁𝔸ℕ𝔾𝕀𝔻 (@iamajayjangirr) May 12, 2025
---विज्ञापन---
अब टीम इंडिया को पहला टेस्ट मैच 20 जून को हेडिंग्ले में खेलना है। दूसरी तरफ देखने वाली बात होगी कि इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान किस खिलाड़ी को बनाया जाता है? वैसे कप्तान बनने की रेस में शुभमन गिल का नाम सबसे आगे चल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक हेड कोच गौतम गंभीर टेस्ट टीम का कप्तान शुभमन गिल को बनाना चाहते हैं।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बन गई आखिरी टेस्ट सीरीज
टीम इंडिया को इस बार ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। वहीं इस सीरीज में विराट और रोहित का प्रदर्शन भी खराब रहा था। आर अश्विन ने तो इस सीरीज के बीच में संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। वहीं अब रोहित-विराट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इन तीनों के खिलाड़ियों के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी आखिरी टेस्ट सीरीज साबित हुई।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: गुजरात टाइटंस को मिल गया जोस बटलर का रिप्लेसमेंट! ये स्टार खिलाड़ी लेगा जगह