---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: शुभमन गिल ने भारत की जीत के बाद आलोचकों के मुंह पर जड़ा तमाचा, दिया करारा जवाब

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और टीम को ऐतिहासिक जीत मिली। गिल ने अब मैच के बाद अपने आलोचकों का जिक्र किया और उन्हें करारा जवाब दे दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 7, 2025 09:56
IND vs ENG, Shubman Gill
शुभमन गिल का करारा जवाब (Image Credit: Instagram/indiancricketteam)

IND vs ENG, 2nd Test: भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 336 रनों से हरा दिया। यह एजबेस्टन में भारत की पहली जीत साबित हुई। शुभमन गिल ने बतौर कप्तान और बल्लेबाज मैच में बेहद प्रभावित किया। उन्होंने दोनों परियों में 150 से अधिक रन बनाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दिग्गज एलन बॉर्डर के साथ दर्ज करा लिया। जीत के बाद गिल ने उनकी आलोचना करने वाले लोगों के मुंह पर तमाचा जड़ा है।

शुभमन गिल ने आलोचकों को दिया करारा जवाब

शुभमन गिल ने एजबेस्टन में जीत के बाद अपनी बल्लेबाजी में आए बदलाव के विषय में बात की। इसी बीच उन्होंने कहा, ‘मैंने कुछ चीजों पर काम करना शुरू किया है। जब IPL अंत पर था, उस समय मैंने मेहनत करना शुरू कर दिया था। मुझे लगता है कि तकनीक और लोगों की धरना हर एक सीरीज और मैच के बाद बदलती है। टीम या खिलाड़ी के तौर पर हम ध्यान नहीं देते कि लोग हमारे बारे में क्या बोल रहे हैं।’

---विज्ञापन---

शुभमन ने कहा कि लोग उनकी तकनीक या उनके बारे में क्या कहते हैं, इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने आलोचकों को आड़े हाथ लेते हुए आगे कहा, ‘हर मैच में चीजें बदलती हैं। हालांकि, जरुरी बात यह है कि मैच में हिस्सा लेने के बाद आपके साथियों को आपके ऊपर भरोसा हो, मेरे लिए यह जरुरी है, बजाय इसके कि बाहर मौजूद लोग मेरे या मेरी तकनीक के बारे में क्या सोचते हैं।’

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

शुभमन गिल ने जसप्रीत बुमराह को लेकर दिया अपडेट

दूसरे टेस्ट मैच में जीत के बाद शुभमन गिल ने जसप्रीत बुमराह को लेकर भी अपडेट दिया। जसप्रीत ने श्रृंखला शुरू होने से पहले ही बता दिया था कि वो पूरे 5 मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और सिर्फ 3 ही खेलेंगे। पहले मैच में बुमराह खेले थे और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम को जीत नहीं मिली। एजबेस्टन में हुए दूसरे मुकाबले के लिए उन्हें आराम दिया गया। कप्तान गिल ने दूसरे टेस्ट में जीत के बाद प्रशंसकों को खुशखबरी देते हुए बताया कि लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे मैच में जसप्रीत बुमराह खेलते हुए नजर आएंगे।


ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ‘मेहनत से…’, इंग्लैंड को हराकर 58 साल का सूखा खत्म करने के बाद शुभमन गिल ने दी खास प्रतिक्रिया

First published on: Jul 07, 2025 09:56 AM

संबंधित खबरें