IND vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में जबरदस्त तरीके से पलटवार किया है। पहले मैच में हार के बाद मानो टीम इंडिया के बल्लेबाज इस मैच में अलग ही मूड में उतरे थे खासकर से कप्तान शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा। मैच के पहले दिन टीम इंडिया 211 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी। ऐसे में हर किसी को यही लग रहा था कि इस बार भी पहले मैच की तरह ही भारतीय बल्लेबाजी जल्द ढेर हो जाएगी। लेकिन इस बार रवींद्र जडेजा कुछ और ही प्लान बनाकर मैदान में उतरे थे। उन्होंने कप्तान गिल के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए रिकॉर्ड 203 रनों की साझेदारी की और टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचा दिया। जडेजा ने इस मैच में कमाल की पारी खेलते हुए 137 गेंदों में 89 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली तो वहीं गिल ने बल्लेबाजी क्रम को लीड करते हुए 269 रन ठोके। दोनों की पारियों के दम पर भारतीय टीम ने इस मैच में एक मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखिए…
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: बीच मैच में उतर गई रवींद्र जडेजा की पैंट, पूरे स्टेडियम ने लगाए ठहाके, वीडियो वायरल