India vs England Dharamshala Test: भारतीय कप्तान से जुड़ी एक बुरी खबर धर्मशाला टेस्ट के बीच सामने आई है। बीसीसीआई ने शनिवार को भारतीय टीम की पारी खत्म होने के बाद एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी। इसके मुताबिक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे और वह मैदान से बाहर रहे। वह कब तक बाहर रहेंगे अभी इसका अपडेट नहीं मिला है। उनके बैक में जकड़न की समस्या है। गौरतलब है कि रोहित ने पहली पारी में शतक लगाया था। अब भारतीय फैंस आशा करेंगे आगामी दिनों में आईपीएल और उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप से पहले हिटमैन फिट रहें।
कौन करेगा टीम की कप्तानी?
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में जसप्रीत बुमराह टीम के उपकप्तान हैं। यानी जबतक रोहित शर्मा मैदान पर नहीं रहेंगे तबतक बुमराह टीम की कप्तानी करेंगे। रांची टेस्ट से बुमराह को आराम दिया गया था, इसी कारण अश्विन उस मुकाबले में टीम के उपकप्तान थे, वहां भी एक दो ओवर के लिए जब रोहित बाहर गए तो अश्विन ने कमान संभाली थी।
UPDATE: Captain Rohit Sharma has not taken the field on Day 3 due to a stiff back.#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) March 9, 2024
टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर
इस मैच में पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम 218 रन पर ढेर हो गई थी। जवाब में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभम गिल के शतक, इसके अलावा यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल और सरफराज खान की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने विशाल लीड ली। अंत में कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह के अहम योगदान की बदौलत भारत ने 477 रन बनाए। भारत की कुल बढ़त 259 रन की थी। दूसरी पारी में खेलने उतरी इंग्लैंड 36 रन पर ही अपने 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद मेहमान अंग्रेजों पर पारी की हार का भी खतरा मंडराने लगा।
Caught Sarfaraz Bowled Ashwin! 👌 👌
Two wickets in quick succession 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/jnMticF6fc #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/yvQkryM7Wg
— BCCI (@BCCI) March 9, 2024
सीरीज की बात करें तो भारतीय टीम रांची टेस्ट जीतने के बाद ही इस पर कब्जा जमा चुकी थी। टीम इंडिया ने वहां 3–1 की अजेय बढ़त बना ली थी। उसके बाद धर्मशाला में अब अंग्रेज साख के लिए लड़ रहे हैं। वहीं यहां जीत भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में और मजबूती प्रदान कर सकती है। भारत अभी WTC की अंकतालिका में टॉप पर काबिज है। वहीं इंग्लैंड का वहां भी बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें– IND vs ENG 5th Test Day 3 Live: अश्विन ने इंग्लैंड को दिया तीसरा झटका, मुश्किल में इंग्लिश टीम
यह भी पढ़ें– UP vs DC: दीप्ति शर्मा ने दिल्ली के खिलाफ ली हैट्रिक, जानें WPL इतिहास में कितने खिलाड़ी कर चुके हैं ये कारनामा