---विज्ञापन---

Rohit Sharma के पास 3 ICC ट्रॉफी जीतने का मौका, 15 महीने के अंदर कर सकते हैं बड़ा कारनामा

Rohit Sharma Eyeing 3 ICC Trophies Next 15 Months: टीम इंडिया को अगले 15 महीनों के अंदर तीन बड़े आईसीसी टूर्नामेंट खेलने हैं। इस दौरान रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के पास तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका होगा। साल 2013 के बाद से टीम इंडिया ने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है।

Edited By : Vishal Pundir | Mar 3, 2024 06:10
Share :
Rohit Sharma have chance win 3 icc trophy under 15 month t20 world cup 2024
Rohit Sharma have chance win 3 icc trophy under 15 month t20 world cup 2024 Image Credit: Social Media

Rohit Sharma Eyeing 3 ICC Trophies next 15 Months: भारतीय टीम ने आखिरी बार कोई आईसीसी ट्रॉफी साल 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीती थी। इसके बाद से टीम इंडिया आईसीसी के किसी भी बड़े टूर्नामेंट में ट्रॉफी से चूक जाती है। साल 2023 में टीम इंडिया के पास रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे विश्व कप जीतने का अच्छा मौका था। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था लेकिन फाइनल में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गई और रोहित शर्मा के हाथों से आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका भी चला गया। अब रोहित शर्मा के पास 15 महीनों के अंदर तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है, जिसको लेकर टीम इंडिया कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।

15 महीने, 3 आईसीसी टूर्नामेंट

वनडे विश्व कप 2023 की हार को भुलाकर अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया आगे बढ़ चुकी है। टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। जिसको टीम इंडिया पहले ही अपने नाम कर चुकी है। अब सीरीज का आखिरी मैच जीतकर टीम इंडिया 4-1 से सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।

---विज्ञापन---

1. टी20 विश्व कप 2024

टीम इंडिया पहला बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट टी20 विश्व कप 2024 खेलेगी। बता दें, टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से अमेरिका में होने जा रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 विश्व कप के खिताब को जीतकर आईसीसी ट्रॉफी जीतने के सूखे को खत्म करना चाहेगी।

2. चैंपियंस ट्रॉफी 2025

टी20 विश्व कप 2024 के बाद टीम इंडिया की नजरें साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर होंगी। जिसकी मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है हालांकि पाकिस्तान से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी छीनी जा सकती है। क्योंकि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। इससे पहले एशिया कप 2023 के दौरान भी कुछ ऐसा देखने को मिला था।

3. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल

टी20 विश्व कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बीच रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नजरें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर भी होंगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में टीम इंडिया तेजी से आगे बढ़ रही है। बता दें, पिछली दो बार टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में क्रमशः न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार टीम इंडिया पुरानी गलतियों को सुधारकर खिताब पर अपना कब्जा करना चाहेगी।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: आईपीएल फ्रेंचाइजी को लगा झटका, पूरे सीजन के लिए दिग्गज ने मांगा ब्रेक; नए कप्तान का भी होगा ऐलान

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स ने शुरू की तैयारी, कैंप में पहुंचा स्टार पेसर; एमएस धोनी को लेकर कंफर्म नहीं…

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Mar 03, 2024 06:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें