---विज्ञापन---

IND vs ENG: हार्दिक पांड्या ने चौथे टी20 मैच में रचा इतिहास, बने ये कारनामा करने वाला पहले भारतीय

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच हार्दिक पांड्या ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने 30 गेंदों में 52 रन की विस्फोटक पारी खेली।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Feb 1, 2025 11:59
Share :

IND vs ENG: टीम इंडिया ने चौथे टी20 मैच में इंग्लैंड को 15 रन से हरा दिया है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों पर 53 रन बनाए। उन्होंने चार चौके और चार छक्के लगाए। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया दिया है।

हार्दिक पांड्या ने बनाया ये रिकॉर्ड

चौथे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या अपने टी20 करियर का पांचवां अर्धशतक लगाया। इसी के साथ पांड्या टी20 में 1500 से अधिक रन बनाने, 50 से अधिक विकेट लेने और पांच टी20 फिफ्टी बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बल्लेबाज गए हैं। वहीं, उनसे पहले ये कारनामा शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी और सिकंदर रजा भी कर चुके हैं। बता दें कि हार्दिक पांड्या ने टी20 करियर में अब तक 1803 रन बनाए है और 94 विकेट लिए हैं।

---विज्ञापन---

टीम ने इंग्लैंड को दी मात

पुणे में मुकाबला भारतीय टीम के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दूसरे ओवर में ही तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, रिंकू सिंह ने 32 रन की पारी खेलकर पारी को संभाला। इसके बाद पांड्या और शिवम दुबे ने 87 रन की शानदार साझेदारी की। इस साझेदारी की दम पर टीम इंडिया ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 181 रन बनाए।

जवाब में इंग्लैंड को ओपनर फिल साल्ट और बेन डकेट से अच्छी शुरुआत मिली थी। इसके बाद हैरी ब्रूक के अर्धशतक ने इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। हालांकि इसके बाद हर्षित राणा, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने मैच का रुख ही बदल दिया। राणा और बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि वरुण ने दो विकेट लिए। अंत में इंग्लैंड की टीम 166 रन पर ही सिमट गई।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Feb 01, 2025 09:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें