IND vs ENG: तेज गेंदबाज हर्षित राणा को शुक्रवार (31 जनवरी) को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टी20आई मैच के दौरान शिवम दुबे की जगह पर कन्कशन सब्सटीट्यूट के रूप में शामिल किया गया था। मैदान पर सभी का ध्यान उन पर तब गया, जब उन्होंने शॉर्ट थर्ड मैन पर जोस बटलर की कैच ली। शुरू में माना जा रहा था कि वो किसी और खिलाड़ी की जगह पर फील्डिंग कर रहे हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके जानकारी दी किहर्षित राणा को शिवम दुबे की जगह एक कन्कशन सब्सटीट्यूट के रूप में शामिल किया गया है।
खड़े हो गए सवाल
कमेंटेटर केविन पीटरसन, रवि शास्त्री और हर्षा भोगले ने ऑन-एयर इसको लेकर तब चर्चा की, जब हर्षित राणा ने अपने ओवर की दूसरी गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन को आउट किया। भोगले ने कहा कि उन्हें लगता है कि शिवम दुबे जैसे बल्लेबाजी ऑलराउंडर के लिए रमनदीप सिंह एक बेहतरीन विकल्प हो सकते थे।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भी दुबे की जगह राणा को लाने के फैसले से खुश नहीं थे। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने इस मुद्दे पर कहा कि उन्हें यह फैसला पसंद नहीं आया। ICC नियम के अनुसार, किसी खिलाड़ी के कन्कशन सब्सटीट्यूट के रूप में उसी के जैसे खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है। दुबे एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं जो जरूरत पड़ने पर सीम अप गेंदबाजी कर सकते हैं। दूसरी ओर हर्षित राणा तेज गेंदबाज़ हैं, जो निचलेक्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं।
दुबे ने अपने पिछले 12 टी20 मैचों में नौ ओवर गेंदबाजी की है, जबकि राणा ने सिर्फ दो टी20 रन बनाए हैं। मैच के दौरान विवाद तब शुरू हुआ, जब राणा ने 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई।
फैंस ने लगाया ये आरोप
शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को शामिल करने का फैसला कई क्रिकेट प्रशंसकों को पसंद नहीं आया और कुछ ने सोशल मीडिया पर इसे धोखा बताया।
Earlier i was thinking how stupid they are playing with one pacer. Sorry GG, i wasn’t aware about your game, harshit rana was from out of nowhere
— saleem langde pe mat ro (@LangdaSaleem) January 31, 2025
It’s outrageous to have Harshit Rana as a concussion sub for Shivam Dube (two completely different player types). India are literally playing with 12 players here.
— Alagappan Vijayakumar (@IndianMourinho) January 31, 2025
Harshit Rana is like-for-like for Shivam Dube?
No wonder IND thought Reddy was a 4th fast bowler in AUS.
— cricketingview (@cricketingview) January 31, 2025