---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन चेतेश्वर पुजारा को मिली अहम जिम्मेदारी, मिलने जा रहा ये बड़ा सम्मान

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को सम्मान मिल रहा है। वो मैच शुरू होने से पहले आइकॉनिक बेल बजाते हुए नजर आएंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nikhil Updated: Jul 12, 2025 15:35
Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा तीसरा मुकाबला रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। खेल के तीसरे दिन भारतीय टीम अपनी पहली पारी को आगे बढ़ाने के लिए उतरेगी। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को एक मैदान पर एक बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है। इस ऐतिहासिक मैदान पर तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले 5 मिनट तक आइकॉनिक बेल बजाने का मौका दिया जा रहा है। इसी के साथ वो उन चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं जिन्हें ये सम्मान मिल चुका है। इससे पहले इस मैच के पहले दिन क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को इससे सम्मानित किया गया था।

क्रिकेट के बाद कर रहे कमेंट्री

टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक नंबर 3 की पोजीशन पर खेलने वाले पुजारा का करियर बहुत ही शानदार रहा है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैच खेलते हुए 7 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। इस दौरान वो 19 शतक लगा चुके हैं और 35 अर्धशतक जड़ चुके हैं। साल 2021 में दीप्ति शर्मा इस ये आइकॉनिक बेल बजाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थीं।

तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर होगी नजर

लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर हर किसी की नजरें होंगी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 145 रन बनाए थे। केएल राहुल और ऋषभ पंत क्रीज पर टिके हुए हैं। राहुल अर्धशतक जड़ चुके हैं और 53 रनों पर नाबाद हैं। इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए हैं और टीम इंडिया की नजरें लीड हासिल करने पर होंगी।

ये भी पढ़िए- ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इटली को T20 World Cup 2026 में पहुंचाया, इसकी कहानी आपको झकझोर कर रख देगी

First published on: Jul 12, 2025 03:13 PM

संबंधित खबरें