IND vs ENG Pitch Report: पांच मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया 2-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है। कोलकाता में मिली जीत के बाद चेन्नई में भी सूर्या एंड कंपनी ने अंग्रेजों को चारों खाने चित कर डाला। गेंदबाजी में अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने स्पिन का जाल बुला, तो बल्लेबाजी में तिलक वर्मा महफिल लूट ले गए। तिलक ने 55 गेंदों पर 72 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम इंडिया को 2 विकेट से जीत दिलाई। सीरीज का तीसरा मुकाबला अब राजकोट में खेला जाना है, जहां टीम इंडिया की निगाहें सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल करने पर होंगी। वहीं, इंग्लिश टीम सीरीज में कमबैक करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
राजकोट में किसका रहेगा बोलबाला?
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। तेज आउटफील्ड और पिच पर अच्छा बाउंस होने की वजह से गेंद बल्ले से पर काफी अच्छे से आती है। इस ग्राउंड पर अब तक कुल दो इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं और दोनों ही हाई-स्कोरिंग मैच रहे हैं। यानी कोलकाता और चेपॉक से ज्यादा चौके-छक्कों की बरसात राजकोट में होगी यह बात तय मानकर चलिए।
2️⃣-0️⃣ 🙌
Tilak Varma finishes in style and #TeamIndia register a 2-wicket win in Chennai! 👌
---विज्ञापन---Scorecard ▶️ https://t.co/6RwYIFWg7i #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/d9jg3O02IB
— BCCI (@BCCI) January 25, 2025
क्या कहते हैं आंकड़े?
राजकोट के इस मैदान ने अब तक कुल 5 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 3 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 2 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। इस मैदान पर पहली पारी में एवरेज स्कोर 189 का रहा है, जबकि दूसरी इनिंग में औसतन स्कोर 147 का है। भारतीय टीम ने इसी ग्राउंड पर श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए 20 ओवर में 228 रन जड़े थे, जो निरंजन शाह स्टेडियम का सर्वाधिक स्कोर भी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया राजकोट के इस मैदान पर 202 रन का लक्ष्य भी हासिल कर चुकी है।