India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत होने में अब सिर्फ एक दिन बचा है। दोनों टीमों के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहला टी-20 मैच खेला जाएगा। इस मैच में युवा हर्षित राणा को टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस गेंदबाज के लिए इससे बेहतर मंच कोई हो नहीं सकता है।
हर्षित आईपीएल 2024 में अपनी शानदार गेंदबाजी के बाद सुर्खियों में आए, जिसके बाद उनकी नेशनल टीम में जल्द ही एंट्री हो गई। इस युवा तेज गेंदबाज ने पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब भी जीता था, जहां फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर दस साल बाद खिताब अपने नाम किया था।
Suresh Raina Said : “while we all saw the different pace and angles Harshit Rana brought in for KKR in IPL. He and both Arshdeep Singh can bowl at the death. But I still feel Mohd Siraj is a better option if Bumrah is not fit” (IANS)
---विज्ञापन---— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) January 20, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड का बड़ा फैसला, इस खिलाड़ी को बनाया उप-कप्तान
हर्षित को डेब्यू के लिए करना पड़ा इंतजार
उन्हें इसके बाद जल्द ही नेशनल टीम में शामिल कर लिया गया, लेकिन उन्हें अपने डेब्यू के लिए इंतजार करना पड़ा। उनका डेब्यू आखिरकार ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में हुआ, जो पर्थ में खेला गया था। भारत ने इस मैच में जीत हासिल की थी। उन्होंने अब तक उन्होंने देश के लिए दो टेस्ट खेले हैं और अब वो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भी खेलने के लिए तैयार हैं।
हर्षित को मिल सकता है मौका
भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत सिटी ऑफ जॉय में होगी। पिछले 2 दिनों से चल रहे ट्रेनिंग कैंप से पता चलता है कि हर्षित के डेब्यू की संभावना है। युवा तेज गेंदबाज टीम के सबसे मेहनती खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने रविवार और सोमवार को लगातार प्रैक्टिस की और नेट्स पर खूब पसीना बहाया। उन्होंने शमी और अर्शदीप के साथ मिलकर भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ लगातार गेंदबाजी की।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा , तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, हर्षित पटेल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें: पाक खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़, बहन के लिए अल्लाह से मांगी जन्नत में हाईएस्ट रैंक