---विज्ञापन---

खेल

IND vs BAN: क्या कानपुर टेस्ट मैच में दूसरे दिन भी होगी बारिश? सामने आया बड़ा अपडेट

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा। बारिश और खराब मौसम की वजह से पहले दिन का खेल सिर्फ 35 ओवर ही फेंके जा एके थे। वहीं, अब सभी की नजर दूसरे दिन पर टिकी हुई है। दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी […]

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Sep 27, 2024 21:38

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा। बारिश और खराब मौसम की वजह से पहले दिन का खेल सिर्फ 35 ओवर ही फेंके जा एके थे। वहीं, अब सभी की नजर दूसरे दिन पर टिकी हुई है। दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी बारिश एक बार फिर से विलेन बन सकती है।

खराब मौसम को देखते हुए ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले दिन का खेल खत्म होने समय पर बांग्लादेश की टीम पहले दिन 35 ओवर्स के खेल में 3 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए थे।

---विज्ञापन---

जानें कैसा रहेगा दूसरे दिन का मौसम

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी मैच का मजा बारिश की वजह से किरकिरा हो सकता है। क्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, कानपुर में सुबह के समय बारिश हो सकती है। ये बारिश सुबह 10 बजे तक हो सकती है। इसके बाद भी मौसम साफ नहीं रहेगा और बादल छाए रहेंगे। शाम को 5 बजे भी बारिश हो सकती है। ऐसे में फैन को एक बार फिर से निराशा का सामना करना पड़ सकता है।

 

---विज्ञापन---

टीम इंडिया ने प्लेइंग XI में नहीं किया था बदलाव

कानपुर टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग XI में भी कोई बदलाव नहीं किया है। पहले उम्मीद की जा रही थी कि टीम इंडिया इस मैच में तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकती है। लेकिन कानपुर के मौसम को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने तीन गेंदबाज और 2 स्पिनर्स को टीम में शामिल किया था। वहीं, अगर बांग्लादेश की बात करें तो उन्होंने इस मैच के लिए दो बदलाव किए हैं।

 


पहले दिन टीम के युवा तेज गेंदबाज आकाशदीप ने सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने बांग्लादेश के दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा एक विकेट आर अश्विन को मिला।

ये भी पढ़ें:- Video: फाइनल में पाक खिलाड़ियों ने लहराया तिरंगा, ओलंपियाड का वीडियो वायरल

First published on: Sep 27, 2024 09:38 PM

संबंधित खबरें