---विज्ञापन---

IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में फिर छाए आर अश्विन, ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ते हुए किया ये बड़ा कारनामा

R Ashwin: कानपुर टेस्ट मैच में से बार फिर से अश्विन ने धमाल मचाया। उन्होंने पहले दिन भले ही एक विकेट हासिल किया हो, लेकिन उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Sep 27, 2024 18:07
Share :

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश के नाम रहा। लंच होने के बाद कुछ देर बाद ही बारिश शुरू हो गई थी। इसके बाद दिन का खेल संभव नहीं हो सका। दिन का खेल खत्म होने के समय बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं। वहीं, पहले दिन आर अश्विन ने एक बड़ा कारनामा कर दिया है।

शांतो को आउट करते ही ग्लेन मैक्ग्रा को छोड़ा पीछे

पहले दिन के दूसरे सेशन में एक बार फिर से आर अश्विन का जलवा देखने को मिला। उन्होंने लंच के बाद अपना दूसरा ओवर फेंकते हुए अश्विन ने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो को 31 रन के निजी स्कोर पर LBW आउट किया था। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा LBW विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ दिया है। टेस्ट में सबसे ज्यादा LBW विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है।

---विज्ञापन---

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा LBW विकेट लेने वाले गेंदबाज

156 अनिल कुंबले
149 मुरलीधरन
138 शेन वॉर्न
119 वसीम अकरम
114 आर अश्विन
113 ग्लेन मैक्ग्रा
112 कपिल देव

अनिल कुंबले को छोड़ा पीछे

वहीं, इस मैच में विकेट लेने के बाद आर अश्विन एशिया में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने एशिया में 419 विकेट लिए थे।

एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट

612 एम मुरलीधरन
420 आर अश्विन
419 अनिल कुंबले
354 रंगना हेराथ
300 हरभजन सिंह

 

आकाशदीप ने फिर मचाया धमाल

कानपुर टेस्ट मैच में आकाशदीप का भी जलवा देखने को मिला। उन्होंने इस मैच में अपने पहले ही ओवर में जाकिर हसन को आउट किया। इसके बाद उन्होंने इस्लाम को अपना शिकार बनाया। उन्होंने आज 10 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Sep 27, 2024 06:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें