Border Gavaskar Trophy: भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 161 रनों की जोरदार पारी खेली। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मैच में मिचेल स्टार्क की गेंद पर सिंगल लेकर अपने रनों की संख्या 150 तक पहुंचाई। अपनी इस पारी के दम पर यशस्वी ने इतिहास रच दिया है। यशस्वी अब एशिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने अपने करियर के पहले चारों शतक में 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। इस पारी से पहले यशस्वी ने टेस्ट में जो शतक जड़े थे, उनमें उनका स्कोर 171, 209 और 214 का रहा था।
YASHASVI JAISWAL IS THE FIRST ASIAN BATTER IN HISTORY TO CONVERT ALL OF HIS FIRST 4 TEST HUNDREDS INTO 150….!!!! 🤯🇮🇳 pic.twitter.com/Ya1n8RSX3Y
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 24, 2024
यशस्वी ने रचा इतिहास
भारत के युवा ओपनर यशस्वी अपनी 161 रनों की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपने पहले टेस्ट में शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। वह ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट में शतक बनाने वाले सुनील गावस्कर सहित भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए। मोटगनहल्ली जयसिम्हा 1967-68 के दौरे के दौरान ब्रिसबेन में 101 रन की पारी के साथ ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज थे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: स्टार स्पोर्ट्स, हॉटस्टार या सोनी नहीं, यहां फ्री में देखें मेगा ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग
यशस्वी ने छक्का जड़कर पूरा किया शतक
जयसवाल ने जोश हेजलवुड की गेंद पर छक्का लगाकर शानदार अंदाज में अपना शतक पूरा किया। पारी के 62वें ओवर में उन्होंने अपर कट खेला और अपने रनों की संख्या तिहाई अंक में पहुंचा दी। यह जायसवाल का चौथा टेस्ट शतक है। उनका पहला टेस्ट शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू मैच में आया था। इस साल की शुरुआत में उन्होंने बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों में दोहरे शतक लगाए थे।
नौ महीने बाद यशस्वी ने जड़ा शतक
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब नौ महीने बाद रेड-बॉल क्रिकेट में 100 रन का आंकड़ा पार किया है। दूसरे सीजन में मिचेल मार्श की गेंद पर जायसवाल ने अपना विकेट गंवा दिया। उन्होंने 297 गेंदों पर 15 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 161 रन बनाए। वे इस मैदान पर बतौर ओपनर डेविड वॉर्नर के हाई स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ चार रन से चूक गए। वॉर्नर ने पिछले साल पर्थ में पाकिस्तान के खिलाफ 164 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में टूटेगा 30 करोड़ का बैरियर! इन खिलाड़ियों के बीच होगी जंग