---विज्ञापन---

IND vs AUS: जो कोई नहीं कर सका वो यशस्वी जायसवाल ने कर दिखाया, भारतीय ओपनर के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल ने पर्थ के मैदान पर इतिहास रच डाला है। यशस्वी ने ब्रैंडन मैकुलम के 10 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर डाला है।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Nov 23, 2024 15:23
Share :
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल ने पर्थ के मैदान पर इतिहास रच डाला है। यशस्वी ने टेस्ट क्रिकेट में वो मुकाम हासिल कर लिया है, जहां तक कोई भी बल्लेबाज नहीं पहुंच सका है। यशस्वी एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम के 10 साल पुराने रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है। साल 2024 में यशस्वी अब तक 34 छक्के जमा चुके हैं।

यशस्वी ने रचा इतिहास

क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में एक साल में सर्वाधिक छक्के जमाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम दर्ज हो गया है। पर्थ के मैदान पर यशस्वी कंगारू गेंदबाजी अटैक से जमकर खिलवाड़ खेल रहे हैं। यशस्वी अपना अर्धशतक ठोक चुके हैं और बेहतरीन लय में दिख रहे हैं। नाथन लायन की गेंद को डायरेक्ट बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाने के साथ ही यशस्वी ने यह खास मुकाम हासिल किया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यशस्वी एक साल में सबसे ज्यादा सिक्स जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। भारतीय ओपनर ने ब्रैंडन मैकुलम के 10 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर डाला है। साल 2014 में मैकुलम ने कुल 33 छक्के जमाए थे। न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज के रिकॉर्ड को अब यशस्वी ने चकनाचूर कर दिया है।

---विज्ञापन---

यशस्वी-राहुल ने जमाया रंग

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने भारतीय टीम को दूसरी पारी में जबरदस्त शुरुआत दी है। खबर लिखे जाने तक दोनों पहले विकेट के लिए 170 प्लस की अटूट पार्टनरशिप जमा चुके हैं। 20 साल बाद किसी भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी जमाई है। साल 2004 में आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग ने पहले विकेट के लिए 123 रन की पार्टनरशिप की थी। केएल राहुल भी अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं और बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे हैं।

यशस्वी के लिए कमाल रहा है यह साल

यशस्वी जायसवाल के लिए साल 2024 बल्ले से कमाल का रहा है। इस साल खेले 12 टेस्ट मैचों की 23 पारियों में यशस्वी अभी तक 1208 रन ठोक चुके हैं। भारतीय सलामी बल्लेबाज ने इस दौरान 2 शतक और 8 अर्धशतक जमाए हैं। 14 टेस्ट मैचों के अपने करियर में यशस्वी दोहरा शतक भी जमा चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी भारत की ओर से सबसे तेज एक हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में हासिल की थी।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Nov 23, 2024 03:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें