IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है। हालांकि अभी भी सबके मन में एक ही सवाल है कि मोहम्मद शमी कब तक इस सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे। इस बीच शमी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
क्या मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया जाएंगे?
मोहम्मद शमी की ऑस्ट्रेलिया यात्रा फिलहाल स्थगित कर दी गई है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम अब उन पर हर समय नजर रख रही है। मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी मैच खेलने के बाद शमी अब बंगाल के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में जब तक शमी 100% मैच फ़िट नहीं हो जाते, तब तक वो नेशनल टीम के लिए नहीं खेल पाएंगे।
Mohammed Shami is back
---विज्ञापन---Dear BCCI,
kindly send him to Australia ASAPpic.twitter.com/Hy4PCvFYY2
— Ash (@Ashsay_) November 28, 2024
शमी को कम करना होगा वजन
मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच वनडे विश्व कप फ़ाइनल में खेला था। इसके बाद उन्होंने टखने की सर्जरी करवाई थी। इस सर्जरी की वजह से वो करीब एक साल से क्रिकेट के मैदान से दूर थे। वो अब अपनी 100% फिटनेस हासिल करने की राह पर हैं। वहीं, BCCI की मेडिकल टीम चाहती है कि शमी अपना वज़न कम करें ताकि वो नेशनल टीम में जगह बना सके।
जानें कब जा सकते हैं ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी 4 और टेस्ट मैच बाकी हैं, लेकिन शमी 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले पिंक बॉल टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। InsideSport की खबर के अनुसार, अगर शमी अगले कुछ दिनों में अपनी फिटनेस हासिल करने में सफल हो जाते हैं, तो वह टीम में वापसी कर सकते हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वो सीरीज के आखिरी 2 टेस्ट मैचों का हिस्सा बन सकते हैं।
Mohammed Shami is back, and how! 😍💥
Keep watching the #IDFCFirstBankSyedMushtaqAliTrophy LIVE on #JioCinema and #Sports18Khel! 👈#JioCinemaSports #SMAT pic.twitter.com/E7I1A30FRh
— Sports18 (@Sports18) November 27, 2024
अगर शमी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने वापसी के बाद अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ टी20 मैच में 3 विकेट हासिल किए थे। वहीं, अपने कमबैक मैच में उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ 7 विकेट लिए थे।