---विज्ञापन---

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में ट्रेविस हेड ने मचाया तहलका, बना दिए ये 2 बड़े रिकॉर्ड

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट मैच ट्रेविस हेड ने 141 गेंदों में 140 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने 17 चौके और चार छक्के लगाए. इस दौरान उन्होंने दो बड़े रिकॉर्ड बना दिए हैं.

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Dec 7, 2024 18:11
Share :

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है। वहीं, भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में ट्रेविस हेड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने करियर का आठवां शतक बनाया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

ट्रेविस हेड ने बनाया विस्फोटक शतक

ट्रेविस हेड ने अपनी पारी की शानदार शुरुआत की थी। उन्होंने मैदान के चारों और शॉट लगाए थे। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थी। उन्होंने सिर्फ 111 गेंदों में ही शतक बना ड़ुआ था। इसके साथ ही वो डे-नाइट टेस्ट मैच में सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया था। इससे पहले ट्रेविस हेड ने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में 112 गेंदों में शतक बनाया था।

---विज्ञापन---

 

डे-नाइट टेस्ट मैचों में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज

111 गेंद ट्रेविस हेड बनाम भारत, 2024
112 गेंद ट्रेविस हेड बनाम इंग्लैंड, 2022
125 गेंद ट्रेविस हेड बनाम वेस्टइंडीज, 2022
139 गेंद जो रूट बनाम वेस्टइंडीज, 2017
140 गेंद असद शफीक बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2016

बनाया डे-नाइट टेस्ट में तीसरा शतक

एडिलेड में ट्रेविस हेड ने 141 गेंदों में 140 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 17 चौके और चार छक्के लगाए। ये उनका टेस्ट करियर का आठवां शतक है। ये डे-नाइट टेस्ट मैचों में उनका ये कुल तीसरा शतक है। उनसे आगे सिर्फ मार्नस लाबुशेन हैं। उन्होंने डे-नाइट टेस्ट मैचों में कुल चार शतक बनाए हैं।

 

डे-नाइट टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

मार्नस लाबुशेन 4 शतक
ट्रेविस हेड 3 शतक
असद शफीक 2 शतक
दिमुथ करुणारत्ने 2 शतक

 

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Dec 07, 2024 06:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें