India vs Australia: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज गंवा चुकी है. पर्थ में खेले गए पहले वनडे में भारत को कंगारू टीम ने 7 विकेट से हराया था और फिर एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय टीम को 2 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इसी के साथ टीम इंडिया पर 41 सालों में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का खतरा मंडराने लगा है.
सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है, जहां भारतीय टीम क्लीन स्वीप से बचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. लेकिन सिडनी में टीम इंडिया के रिकॉर्ड ने कप्तान शुभमन गिल की टेंशन बढ़ा दी है. आइए जानते हैं सिडनी में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?
गिल की कप्तानी में टीम इंडिया पर लगेगा ये ‘कलंक’?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया. लेकिन गिल की कप्तानी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और भारत को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद अब गिल की कप्तानी में टीम इंडिया पर एक कलंक लगने का खतरा मंडरा रहा है.
दरअसल, भारतीय टीम पिछले 41 सालों में ऑस्ट्रेलिया से खिलाफ किसी भी वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं हुई है. आखिरी बार साल 1984 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया था. सीरीज के दो मुकाबले बेनतीजा रहे थे. उस समय टीम इंडिया की कप्तानी सुनील गावस्कर के हाथों में थी. अब अगर सिडनी में भारतीय टीम तीसरा वनडे भी हार जाती है तो गिल के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ जाएगा.
ये भी पढ़ें- AUS vs IND: कुलदीप की एंट्री, हर्षित-सुंदर पर गिरेगी गाज? तीसरे वनडे में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11
सिडनी में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक 19 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से 16 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि टीम इंडिया सिर्फ दो मैच अपने नाम कर सकी है. इस मैदान पर भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2016 में एमएस धोनी की कप्तानी में वनडे मैच जीता था. आंकड़ों के हिसाब से सिडनी में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. सिडनी में भारतीय टीम के रिकॉर्ड ने कप्तान गिल की चिंता बढ़ा दी है.










