---विज्ञापन---

IND vs AUS: ऋषभ पंत की गलती ने कराया भारत को 21 रनों का नुकसान, पड़ सकता है भारी

Rishabh Pant: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने जोश हेजलवुड का कैच छोड़ दिया। पंत अगर यह कैच ले लेते तो टीम इंडिया के पास 21 रनों की ज्यादा लीड होती।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Nov 23, 2024 13:25
Share :
Rishabh Pant
Rishabh Pant

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट जारी है, जहां गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। भारत के बनाए 150 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रनों पर खत्म हुई। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने जोरदार प्रदर्शन किया और पांच विकेट झटकते हुए कंगारू टीम को बुरी तरह झकझोर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत 67/7 के स्कोर से की थी और जल्द ही दो विकेट गंवा दिए। लेकिन इसके बाद मिचेल स्टार्क ने जोश हेजलवुड के साथ मिलकर दसवें विकेट के लिए 25 रन जोड़कर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।

हालांकि यहां अगर भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत बुमराह की गेंद पर हेजलवुड का कैच नहीं छोड़ते तो कंगारू टीम का पुलिंदा 83 रनों पर ही बंध जाता। इस स्कोर के बाद स्टार्क-हेजलवुड की जोड़ी ने 21 रन और जोड़ दिए। इस तरह से पंत के कैच छोड़ने की कीमत भारत ने 21 रनों के रूप में चुकाई है।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ में छाए बूम-बूम बुमराह, पाकिस्तान के महान गेंदबाज को छोड़ दिया पीछे

स्टार्क ने बनाए सबसे ज्यादा रन

स्टार बल्लेबाजों से सजी कंगारू टीम ने पहली पारी में सिर्फ 104 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन नौवें नंबर पर बैटिंग करने आए स्टार्क ने बनाए। उन्होंने 112 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली, जिसमें दो चौके शामिल थे। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 21 रन, जबकि ट्रेविस हेड ने 11 रनों का योगदान दिया।

भारत ने गंवाया बड़ा मौका

इस मैच में भारत के पास ऑस्ट्रलिया टीम को उनके घर में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट करने का मौका था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। पंत के हेजलवुड का कैच छोड़ने से टीम ने 83 रनों का आंकड़ा पार कर लिया, जो घर में उसका सबसे कम स्कोर है। उसने यह स्कोर 1981 में बनाया था। ऑस्ट्रेलिया ने यहां घर में अपना तीसरा सबसे कम स्कोर बनाया। इसके अलावा टीम ने ऑप्टस स्टेडियम में दूसरा सबसे कम स्कोर बनाया है। इस लिस्ट में पाकिस्तान की टीम सबसे ऊपर है, जो यहां 89 रनों पर ऑलआउट हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: बुमराह के बॉलिंग एक्शन पर छिड़ा विवाद, सोशल मीडिया पर सामने आए रिएक्शन

 

HISTORY

Written By

Mohan Kumar

First published on: Nov 23, 2024 01:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें