IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 405 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में ट्रेविस हेड (151) और स्टीव स्मिथ (101) ने शानदार शतक ठोका। भारत के लिए पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हासिल किए। इसी बीच जसप्रीत बुमराह को लेकर नस्लभेदी टिप्पणी हुई है। उन पर ये टिप्पणी दूसरे दिन एक कॉमेंटेटर ने की है।
जानें पूरा मामला
लल्लनटॉप की रिपोर्ट के अनुसार, फॉक्स क्रिकेट पर ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने जसप्रीत बुमराह की बहुत ज्यादा तारीफ की। उन्होंने कहा, “बुमराह ने आज 5 ओवर में 4 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने मैच का टोन सेट कर दिया है। आप अपने पूर्व कप्तान से यही उम्मीद करते हैं। उनके इस बयान के बाद ईशा गुहा ने नस्लभेदी टिप्पणी कर दी। उन्होंने बुमराह को प्राइमेट कह दिया।
THE BEST CRICKETER CURRENTLY IN ALL-FORMATS 🔥
---विज्ञापन---– It’s Jasprit Bumrah. pic.twitter.com/IBOqDA34pF
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 15, 2024
ईशा गुहा ने कहा, “बुमराह MVP हैं, हैं कि नहीं? मोस्ट वैल्युएबल प्राइमेट, जसप्रीत बुमराह। वो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भारत के लिए सब कुछ करेंगे। इसी वजह से सीरीज से पहले ही उन पर सबसे ज्यादा फोकस था।”
प्राइमेट को माना जाता है आपत्तिजनक शब्द
गौरतलब है कि प्राइमेट को एक आपत्तिजनक शब्द माना जाता है। इसका मतलब ऐसे जानवर से होता है, जो इंसानों के जैसा दिखता है। इसका दूसरा अर्थ नेता भी होता है। लेकिन ज्यादातर इसका प्रयोग मनुष्यों जैसे दिखने वाले जानवरों के लिए ही होता है।
BCCI should introduce an A++ contract and give it to Jasprit Bumrah. Bro is most valuable player at the moment. pic.twitter.com/mRGXZnYAMV
— Selfless⁴⁵ (@SelflessCricket) December 15, 2024
बुमराह ने किया दमदार प्रदर्शन
भले ही ऑस्ट्रेलिया ने आज भारत को बैकफुट पर धकेल दिया है। लेकिन इसके बाद भी जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 25 ओवर में 72 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे।