---विज्ञापन---

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का जलवा, पर्थ स्टेडियम में बन गया बड़ा रिकॉर्ड

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Nov 27, 2024 12:33
Share :
India vs Australia
India vs Australia

Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए कंगारू टीम को 295 रनों से मात दी। इस मैच ने अब रिकॉर्ड बना दिया है, जिसे देखकर पूरी दुनिया के फैंस खुश होंगे। दरअसल पर्थ स्टेडियम में चार दिन तक चले मैच में कुल 96,463 दर्शक आए।

इस तरह से यह टेस्ट ऑप्टस स्टेडियम में सबसे ज्यादा दर्शकों द्वारा देखा जाने वाला टेस्ट मैच बन गया है। पर्थ स्टेडियम में पहले और दूसरे दिन किसी भी टेस्ट मैच में दर्शकों की उपस्थिति का रिकॉर्ड बना, जिसमें क्रमशः 31,302 और 32,368 दर्शकों ने मैच देखा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: दूसरे टेस्ट में नंबर तीन पर शुभमन गिल नहीं तो कौन? इस खिलाड़ी का नाम सबसे आगे

टिकटों की बिक्री में बढ़ोतरी

मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज की टिकटों की बिक्री 2018-19 के भारत दौरे की तुलना में 2.5 गुना ज्यादा हुई है। पहला मैच जबरदस्त से हिट होने के बाद एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में भी फैंस की भारी भीड़ आने का अनुमान है। इसकी वजह से फैंस आगे के मैचों की एडवांस में टिकट खरीदने पर जोर दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

मैच का टीवी पर भी जलवा

पर्थ टेस्ट के पहले तीन दिनों के खेल ने टीवी रेटिंग पर भी अपना दबदबा बनाए रखा, जिसमें सात सेशन के खेल को औसतन एक मिलियन दर्शकों से ज्यादा लोगों ने देखा। इसमें पहले दिन के तीसरे सेशन का भी खेल शामिल है, जिसे रिकॉर्ड 1.6 मिलियन लोगों ने देखा। पिछले सीजन में पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ टेस्ट के पहले तीन दिनों में दर्शकों की औसत दैनिक संख्या में 30% की वृद्धि हुई थी।

यह पहली बार था जब फैंस टेस्ट क्रिकेट को स्ट्रीम कर रहे थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के डिजिटल चैनलों में जुड़ने वाले लोगों में भी बढ़ोतरी देखी गई, जिसमें टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के अंदर 2.7 मिलियन लोग और ग्लोबली 8.4 मिलियन यूजर्स शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: विराट नहीं बने कप्तान तो इस खिलाड़ी को मिल सकती है RCB की कमान, गेंद-बल्ले दोनों से करता है धमाल

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Nov 27, 2024 12:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें