India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला मैच पर्थ में जारी है। मैच के पहले दिन गेंद से कहर ढहाने वाले भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन भी अपना रंग जमाते हुए एलेक्स कैरी को आउट किया और पारी में अपने पांच विकेट पूरे किए। बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में एशियाई गेंदबाजों की ओर से सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजी औसत के मामले में पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया है।
22.63 की औसत के साथ बुमराह SENA देशों में एशियाई गेंदबाजों द्वारा सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजी औसत हासिल करने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने वसीम अकरम को पीछे छोड़ा, जिनका सेना देशों में औसत 24.11 था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 25.02 की औसत के साथ मोहम्मद आसिफ हैं। लिस्ट में चौथे नंबर पर पाकिस्तान के महान गेंदबाज इमरान खान हैं, जिनका औसत 26.55 का रहा है, जबकि पांचवें नंबर पर 26.69 की औसत से श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं।
Jasprit Bumrah’s bowling average in Test cricket:
In West Indies – 9.23
In India – 17.19
In South Africa – 20.76
In Australia – 19.18
In England – 26.27
In New Zealand – 31.66---विज्ञापन---THE GOAT OF MODERN EDA 🐐 pic.twitter.com/F7hs6A2HK5
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 23, 2024
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले इन खिलाड़ियों की फूटी किस्मत, BCCI ने लगा दिया बैन
कंगारू टीम 104 रनों पर ढेर
मैच में जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के सामने भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर ढेर कर दिया, साथ ही पहली पारी में 46 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त भी हासिल कर ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के आखिरी सेशन में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए भारत को मैच में वापस लाने के बाद बुमराह ने दूसरे दिन की पहली ही गेंद पर विकेट चटका दिया। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारत की अगुवाई कर रहे बुमराह ने विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को आउट करके ऑस्ट्रेलिया की बड़े स्कोर बनाने की उम्मीदों को खत्म कर दिया।
बुमराह का पंजा
अपने खास अंदाज में बुमराह ने दूसरे दिन कैरी के विकेट के साथ अपना 11वां फाइव विकेट हॉल पूरा किया। उन्होंने 30 रन देकर 5 विकेट चटकाए। यह बुमराह का SENA देशों में 7वां पांच विकेट हॉल था, जो कपिल देव के साथ किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा है। दिलचस्प बात यह है कि बुमराह ने पिछली बार छह साल पहले इसी मैदान पर मैच खेला था और छह विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई थी।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने रच दिया इतिहास, इस मामले में की महान कपिल देव की बराबरी