IND Vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं। भारत के लिए पहले दिन सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए। उन्होंने अभी तक 21 ओवर में 75 रन देकर 3 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा कारनामा कर दिया है।
भारत की कराई मैच में वापसी
जसप्रीत बुमराह के लिए चौथे टेस्ट मच में शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टास ने उनके खिलाफ तेजी से रन बनाए थे। लेकिन उनके आउट होने के बाद जसप्रीत बुमराह ने फिर से अपनी लय को पकड़ ली। उन्होंने दूसरे सत्र में उस्मान ख्वाजा (57) को आउट करके अपना पहला विकेट लिया था। इसके बाद उन्होंने लगातार दो ओवरों में ट्रेविस हेड और मिशेल मार्श को आउट किया। इस सीरीज में अभी तक शानदार फॉर्म में चल रहे हेड खाता भी नहीं खेल पाए। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श 13 गेंदों पर केवल 4 रन ही बना सके। मार्श का विकेट लेते ही बुमराह भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर आ गए हैं।
इशांत शर्मा को छोड़ा पीछे
मार्श का विकेट लेते ही बुमराह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने विकेटों की संख्या 435 पहुंच गए हैं। उन्होंने इशांत शर्मा के 434 विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। इशांत ने अपना आखिरी मैच नवंबर 2021 में कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ था। उनके नाम टेस्ट, वनडे और टी20 में क्रमशः 311, 115 और 8 विकेट दर्ज हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट (तेज गेंदबाज)
कपिल देव | 687 |
जहीर खान | 597 |
जवागल श्रीनाथ | 551 |
मोहम्मद शमी | 448 |
जसप्रीत बुमराह | 435 |
इशांत शर्मा | 434 |
बुमराह ने टेस्ट में 197, वनडे में 149 और टी20 में 89 विकेट लिए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की सूची में बुमराह अब केवल कपिल (687), जहीर खान (597), जवागल श्रीनाथ (551) और मोहम्मद शमी (448) से पीछे हैं।