IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा । इस मैच से पहले टीम इंडिया चोटिल खिलाड़ी की समस्या से जूझ रही है। रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इसके अलावा शुभमन गिल भी उंगली की चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। इसी बीच टीम इंडिया ने गिल के रिप्लेसमेंट की तलाश कर ली है।
ये खिलाड़ी लेगा गिल की जगह
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इंडिया ए के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को ऑस्ट्रेलिया में रुकने के लिए कहा गया था। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि वो पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग XI का हिस्सा हो सकते हैं। इसके अलावा वो नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।
Passion. Purpose. Progress. #Grateful😇 pic.twitter.com/M7bUTRceND
---विज्ञापन---— Devdutt Padikkal (@devdpd07) October 3, 2020
इंग्लैंड के खिलाफ किया था डेब्यू
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 7 मार्च 2024 को धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और पहली पारी में 65 रन बनाए थे। 24 वर्षीय क्रिकेटर ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए के लिए दो अनौपचारिक टेस्ट भी खेले और 36, 88, 26 और 1 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों से परिचित होने और उनके अनुभव के कारण उन्हें रुतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों पर तरजीह दी गई।
बुमराह होंगे टीम के कप्तान
रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। बुमराह ने आखिरी बार जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी की थी।
Will this be the slip cordon come the Perth Test?
1st: Devdutt Padikkal
2nd: Virat Kohli
3rd: KL Rahul
4th Yashasvi JaiswalGully: Dhruv Jurel pic.twitter.com/k1nTvPrNaa
— Subhayan Chakraborty (@CricSubhayan) November 19, 2024
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।
रिजर्व खिलाड़ी: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद