---विज्ञापन---

खेल

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट मैच में कमिंस ने रचा इतिहास, बने भारत के खिलाफ ये कारनामा वाले दुनिया के पहले गेंदबाज

Pat Cummins: एडिलेड टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलकर 8 विकेट लिए हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Dec 8, 2024 15:17

Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में भारत को 10 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत हासिल की थी। वहीं, एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए केवल ढाई दिन में इस मैच को जीत लिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो ट्रेविस हेड, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस रहे। उन्होंने टीम को जीत दिलान में अहम योगदान दिया।

दूसरी पारी में कमिंस ने ढाया कहर

दूसरे टेस्ट मैच में कमिंस ने पहली पारी में 2 विकेट लिए थे। उन्होंने दूसरी में भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। उन्होंने 14 ओवर फेंककर ही 5 विकेट झटक लिए। ये उनकी खतरनाक गेंदबाजी का ही असर था कि टीम इंडिया कोई बड़ा स्कोर नहीं खड़ा पाई। टीम इंडिया की दूसरी पारी सिर्फ 175 रनों पर सिमट गई थी। भारतीय बल्लेबाजों के पास कमिंस की गेंदों का कोई जवाब नहीं था। उनके आगे कोई भी भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और बुरी तरह से फ्लॉप रहे।

---विज्ञापन---

 

इसी के साथ कमिंस क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट, लिमिटेड ओवर्स और पिंक बॉल टेस्ट तीनों में ही 5 विकेट हॉल लिया है। उनसे पहले कोई भी गेंदबाज ये कारनामा नहीं कर पाया है।

 

भारत के खिलाफ पैट कमिंस का रिकॉर्ड

टेस्ट 60 विकेट, दो बार पांच विकेट हॉल
वनडे 28 विकेट, एक बार पांच विकेट हॉल
डे-नाइट टेस्ट/पिंक बॉल टेस्ट 14 विकेट, एक बार पांच विकेट हॉल

एडिलेड टेस्ट मैच में छाए ट्रेविस हेड

एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 141 गेंदों में 140 रन बनाए थे। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 17 चौके और चार छक्के लगाए थे। ये उनका टेस्ट करियर में आठवां शतक था। इसके अलावा हेड दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट, लिमिटेड ओवर्स और पिंक बॉल टेस्ट में शतक बनाया है।

 

First published on: Dec 08, 2024 03:17 PM

संबंधित खबरें