IND vs AUS 3rd Test: ‘टूटा है गाबा का घमंड, जीत गई है टीम इंडिया।’ यह वो शब्द थे, जिसको सुनकर हर भारतीय क्रिकेट फैन का सीना गर्व से चौड़ा हो गया था। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने गाबा का अभेद किला भेद डाला था। 32 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को गाबा में किसी टीम ने पहली बार पटखनी दी थी। अब कहानी साल 2024 में पहुंच चुकी है। सीरीज 1-1 से बराबर है और गाबा में एक बार फिर साख दांव पर है। भारत को अगर कंगारुओं को फिर से ब्रिस्बेन में चारों खाने चित करना है, तो तीन साल पुराना प्रदर्शन भी दोहराना होगा। यह काम इतना आसान होने वाला नहीं है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया का इस ग्राउंड पर रिकॉर्ड बेमिसाल रहा है।
गाबा में बोलती है कंगारुओं की तूती
ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 66 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से टीम को 42 में जीत हाथ लगी है, जबकि सिर्फ 10 मैचों में कंगारू टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं, 13 टेस्ट मैच बेनतीजे रहे हैं। यानी कुल मिलाकर कहानी यह है कि गाबा में ऑस्ट्रेलिया की तूती बोलती है और उन्हें इस मैदान पर हराना किसी भी विदेशी टीम के लिए आसान नहीं रहता है। बता दें कि 1988 से लेकर 2020 तक ऑस्ट्रेलिया ने इसी ग्राउंड पर एक भी टेस्ट मैच नहीं गंवाया था। इसके बाद 2021 में टीम इंडिया ने कंगारुओं के विजय रथ पर ब्रेक लगाया था।
For the first time since 1988, Australia were beaten at the Gabba 😮#OnThisDay in 2021, 🇮🇳 achieved the near impossible!
(via @7Cricket) pic.twitter.com/gPJhSOf51P
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 19, 2022
कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
ब्रिस्बेन में जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड कमाल का रहा है, तो दूसरी ओर भारतीय टीम बुरी तरह से संघर्ष करती हुई नजर आई है। टीम इंडिया ने गाबा में अबतक कुल छह मैच खेले हैं, जिसमें से चार में टीम को हार झेलनी पड़ी है। कुल मिलाकर भारतीय टीम को इस ग्राउंड पर सिर्फ एक ही जीत नसीब हुई है, जो साल 2021 में आई थी। अब अगर गाबा में टीम इंडिया को तीन साल पुराने प्रदर्शन को दोहराना है, तो सीनियर प्लेयर्स को टीम की नैया को पार लगाने का जिम्मा उठाना होगा। रोहित-कोहली को बल्ले से रंग जमाना होगा, तो गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का बाकी फास्ट बॉलर्स को भरपूर साथ देना होगा।