India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे मैच में भारत को 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। कंगारू टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 340 रन का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया की दूसरी पारी 155 रन पर ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने आखिरी दिन के आखिरी सेशन में टीम इंडिया के सात बल्लेबाजों को आउट करके करिश्माई जीत हासिल की। इसके साथ ही पैट कमिंस की टीम ने मौजूदा सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है। आइए एक नजर डालते हैं भारत की इस हार के पांच बड़े गुनहगारों पर।
The joy of playing for 5 days and winning the Test just 10 overs before.
---विज्ञापन---– TEST CRICKET AT ITS BEST. ❤️ pic.twitter.com/qS6xDu0Hov
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 30, 2024
---विज्ञापन---
रोहित शर्मा
पूरे सीरीज में रनों के लिए जूझने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का खराब फॉर्म इस मैच भी जारी रहा। उन्होंने इस मैच में अपनी फेवरेट ओपनिंग पोजीशन पर भी खेलने का फैसला किया, लेकिन यह काम नहीं कर सका। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में तीन जबकि दूसरी पारी में सिर्फ नौ रन बनाए।
Rohit Sharma dismissed for 9 in 40 balls.
KL Rahul dismissed for a 5 ball duck.
PAT CUMMINS MAKING THINGS HAPPEN AT THE MCG. pic.twitter.com/ZeUTmjVwk9
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 30, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न में भारत के साथ हुई चीटिंग! कहीं थर्ड अंपायर तो नहीं बन गया हार का कारण
विराट कोहली
भारत की हार के गुनहगारों में एक नाम दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का भी है। मेलबर्न में उन्होंने भी रोहित की तरह दोनों पारियों में निराश किया। विराट पहली पारी में 36 जबकि दूसरी पारी में सिर्फ पांच रन ही बना सके। विराट अगर दूसरी पारी में अच्छी बैटिंग करते और क्रीज पर टिकते, तो टीम यह मैच बेशक जीतती नहीं, लेकिन ड्रॉ जरूर करवा लेती।
Virat Kohli dismissed for 5 in 29 balls. pic.twitter.com/PUqqSQDMrC
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 30, 2024
यशस्वी का कई कैच छोड़ना
भारतीय खिलाड़ियों ने मेलबर्न में चौथे दिन जमकर मिसफील्डिंग करते हुए कई कैच छोड़े। इन खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम यशस्वी जायसवाल का है, जिन्होंने एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन-तीन कैच छोड़े। उन्होंने कंगारू बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का भी कैच छोड़ा, जिन्होंने बाद में चलकर 70 रनों की पारी खेल डाली। टीम को यशस्वी का यह कैच काफी महंगा पड़ा।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: WTC फाइनल पॉइंट्स टेबल में भारत को लगा बड़ा झटका, बिगड़ गया समीकरण
बुमराह को सपोर्ट ना मिलना
जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न में जबरदस्त बॉलिंग करते हुए मैच में नौ विकेट अपने नाम किए। हालांकि उन्हें दूसरे छोर से बेहतर सपोर्ट नहीं मिला। यही वजह है कि टीम एक समय जीत की स्थिति में होकर भी यह मैच गंवा दी। पहली पारी में टीम को मोहम्मद सिराज से उम्मीद थी कि वो बुमराह का अच्छा साथ देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, जिसकी वजह से कंगारू टीम 474 रन बनाने में सफल रही।
YOU’VE TO FEEL FOR JASPRIT BUMRAH.
– 30 wickets in a series with 4 five wicket hauls, but still India couldn’t win the Border Gavaskar Trophy in Australia. His heroics will be remembered for ages!! 🫡🇮🇳 pic.twitter.com/CD5TvGEEI1
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 30, 2024
खराब अंपायरिंग
मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन भारत को खराब अंपायरिंग का भी खामियाजा भुगतना पड़ा। भारतीय टीम पांचवें दिन ड्रॉ की ओर बढ़ती दिख रही थी कि यशस्वी जायसवाल एक बाउंसर को छेड़ बैठे। इस पर कंगारू टीम ने डीआरएस लिया। टीवी रिप्ले में यह दिख रहा था कि गेंद ने एंगल बदला है, लेकिन स्निकोमीटर पर कोई हरकत नहीं थी। इसके बावजूद अंपायर ने यशस्वी को आउट करार दिया। इस गलत फैसले की भारत के पूर्व क्रिकेट रवि शास्त्री ने भी जमकर निंदा की।
NO EDGE ON SNICKO, BUT YASHASVI JAISWAL IS OUT BECAUSE OF DEFLECTION. 🤯 pic.twitter.com/LoFjFCj25L
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 30, 2024