---विज्ञापन---

खेल

Womens World Cup: न्यूजीलैंड-श्रीलंका मैच रद्द होने के बाद टीम इंडिया की बल्ले-बल्ले, पॉइंट्स टेबल में हुआ फायदा

 ICC Womens World Cup 2025 Points Table: महिला वनडे विश्व कप 2025 में 14 अक्टूबर को न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला खेला गया. हालांकि बारिश की वजह से मुकाबला रद्द कर दिया गया. दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले. मैच रद्द होने के बाद टीम इंडिया को इसका फायदा मिला. आइए डालते हैं अंक तालिका पर एक नजर.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Oct 14, 2025 22:46

 ICC Womens World Cup 2025 Points Table: 14 अक्टूबर को न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला खेला गया. हालांकि बारिश की वजह से मैच का नतीजा नहीं निकल सका, और दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल गए. इस मैच के बाद अंक तालिका में बदलाव हुआ. भारत को मैच रद्द होने का फायदा हुआ. सेमीफाइनल के लिहाज से टीम इंडिया को मैच रद्द होने का फायदा मिल सकता है. इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 258/6 रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद बारिश ने खेल बिगाड़ दिया.

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मुकाबला रद्द

महिला विश्व कप 2025 के मैच नंबर 15 में श्रीलंका और न्यूजीलैंड आमने सामने हुईं. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले का नतीजा बारिश की वजह से नहीं निकल सका. हालांकि इस जीत के साथ टीम इंडिया को फायदा हुआ. अगर ये मुकाबला न्यूजीलैंड जीत जाती तो वह भारत को पीछे छोड़ सकती थी. ऐसे में अब 1 अंक मिलने से न्यूजीलैंड पांचवें स्थान पर ही रहेगी.

---विज्ञापन---

ऐसा है टॉप 5 का हाल

अंक तालिका में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 7 अंक के साथ पहले नंबर पर है, जबकि इंग्लैंड 6 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं अफ्रीका भी 6 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. चौथे नंबर पर भारत है, जिसके पास 4 अंक है. इसके अलावा न्यूजीलैंड 3 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है.

ये भी पढ़ें:- 2027 वर्ल्ड कप के लिए रोहित-विराट के सामने ये चुनौती, Gautam Gambhir ने दिया बड़ा बयान

---विज्ञापन---

ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 का पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतेहारेटाईबिना परिणाम (NR)अंकनेट रन रेट (NRR)
ऑस्ट्रेलिया महिला430017+1.353
इंग्लैंड महिला330006+1.864
दक्षिण अफ्रीका महिला431006-0.618
भारत महिला422004+0.682
न्यूज़ीलैंड महिला412013-0.245
बांग्लादेश महिला413002-0.263
श्रीलंका महिला402022-1.526
पाकिस्तान महिला303000-1.887

ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया के 4 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला करेंगे अगले चार महीने, ‘दांव’ पर करियर!

First published on: Oct 14, 2025 10:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.