Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में केएल राहुल ने शानदार 42 रनों की पारी खेलकर मैच फिनिश किया था। टीम इंडिया ने अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी प्लेइंग 11 में उनकी जगह को लेकर सवाल खड़े होते हैं। जिसके बारें में अब राहुल ने दिल खोलकर बात की है।
KL Rahul in ICC Tournaments:
---विज्ञापन---In ODI WC – 813 runs, 58.07 average.
In CT – 106 runs, 106 average.
In Asia Cup – 229 runs, 76.3 average.
In T20 WC – 322 runs, 32.3 average.– KL RAHUL, WHAT A PLAYER FOR INDIA. 🫡⭐ pic.twitter.com/dRZC3sdJAt
---विज्ञापन---— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 5, 2025
बार-बार बदल रहा है राहुल का बल्लेबाजी ऑर्डर
शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल वनडे फॉर्मेट में 1 से लेकर नंबर 6 तक बल्लेबाजी कर चुके हैं। सेमीफाइनल मुकाबले के बाद इंटरव्यू में केएल राहुल ने कहा, ‘ मैं टीम इंडिया के लिए सच में और क्या कर सकता हूँ? मैं ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में ओपनिंग कर रहा था और आप जानते हैं कि उन गेंदों का सामना करना कितना मुश्किल है। वहां से आकर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करना थोड़ा अलग है, लेकिन मुझे कोई शिकायत नहीं है। पिछले 4-5 सालों से मैं इसी तरह वाइट बॉल क्रिकेट खेल रहा हूं। मुझे बल्लेबाजी आर्डर में ऊपर-नीचे जाने की आदत है। मुझसे जहां भी खेलने के लिए कहा जाता है, मैं वहां खेलकर खुश हूँ और इसने मुझे अपने खेल को बेहतर ढंग से समझने में मदद की है।’
“He is the most selfless cricketer”🗣️ #NavjotSinghSidhu appreciates the Adaptability & Flexibility that #KLRahul has shown, after he scored the winning runs for 🇮🇳 in the Semi finals vs Australia.
Can he score the winning runs again in the finals for #TeamIndia?… pic.twitter.com/4DyIEuFxOK
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 5, 2025
टीम के लिए सब कुछ कर चुके हैं केएल राहुल
टीम इंडिया के लिए बतौर बल्लेबाज केएल राहुल ने हर भूमिका निभाई है। जिसके बारे में बात करते हुए उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा, ‘पिछले एक साल में इसने मुझे अपनी बाउंड्री हिटिंग स्किल को बेहतर बनाने में भी मदद की है। 2020 से, मैं नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर रहा हूं। लोग भूल जाते हैं कि मैं यहीं खेल रहा हूं। हर बार जब मैं किसी सीरीज में प्रदर्शन करता हूं और वनडे क्रिकेट से ब्रेक होता है, तो अगली सीरीज आने पर, ‘वह प्लेइंग इलेवन में कहां खेलेगा?’ ऐसे सवाल उठने लगते हैं। कभी-कभी, मैं ड्रेसिंग रूम में बैठकर सोचता हूं, ‘मैं और क्या कर सकता हूं?’ जहां भी मुझे खेलने के लिए कहा गया है, मैं खेला हूं और मुझे लगता है कि मैंने रोहित के कहे अनुसार अच्छा प्रदर्शन किया है।’
Floated around the batting order
Made to be a wicket keeper
In and out of the teamStill feels bad when a team mate missed a milestone.
KL Rahul, you dropped this 👑 pic.twitter.com/YHm2lEphUy
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) March 4, 2025
कप्तान रोहित ने किया राहुल को सपोर्ट
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बुरे समय में केएल राहुल को सपोर्ट किया है। जिसके बारें में बोलते हुए राहुल ने कहा, ‘ रोहित ने मेरा सपोर्ट किया है, हमेशा मेरा साथ दिया है, और कप्तान का वह विश्वास मेरे लिए बहुत अहम है। मुझे बस बल्लेबाजी करना पसंद है। 30 गेंदों के लिए बल्लेबाजी करने में भी मजा है। उसमें भी दबाव है – एक गलत शॉट और आप टीम को निराश कर सकते हैं।’
ये भी पढ़ें: SA vs NZ: जो कोई नहीं कर पाया वो केन विलियमसन ने कर दिखाया, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज