---विज्ञापन---

खेल

IND vs AUS: नॉकआउट मैचों में टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बन जाते हैं स्टीव स्मिथ, 2 बार तोड़ चुके हैं भारतीय फैंस का सपना

IND vs AUS: सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के फैंस को ट्रेविस हेड का डर सता रहा था। ऑस्ट्रेलिया की पारी के शुरुआत में हेड का डर नजर भी आ रहा था, लेकिन असल में स्टीव स्मिथ टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गए।

Author Edited By : Aditya Updated: Mar 4, 2025 19:34
steve smith
steve smith

IND vs AUS: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने थी। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के फैंस को ट्रेविस हेड का डर सता रहा था। ऑस्ट्रेलिया की पारी के शुरुआत में हेड का डर नजर भी आ रहा था, लेकिन असल में स्टीव स्मिथ टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गए। इस मुकाबले से पहले 2 बार स्मिथ भारतीय फैंस का दिल तोड़ चुके हैं।

---विज्ञापन---

स्टीव स्मिथ को नॉकआउट में पसंद है टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। मात्र 4 रनों पर पहला विकेट गंवाने के बाद स्मिथ मैदान पर उतरे। जिसके बाद उन्होंने पहले ट्रेविस हेड के साथ अच्छी पार्टनरशिप की और उसके बाद एलेक्स कैरी का भी साथ दिया। स्मिथ ने 96 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली। जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था।

स्मिथ की इस पारी के कारण ही ऑस्ट्रेलिया की टीम 264 रन बनाने में सफल रही। वनडे विश्व कप 2015 के सेमीफाइनल में भी स्मिथ ने अपनी टीम के लिए 105 रनों की पारी भारत के खिलाफ खेली थी। इसके अलावा WTC फाइनल 2023 में भी स्मिथ के बल्ले से भारत के खिलाफ 163 रनों की पारी आई थी। इन आंकड़ों को देखें तो साफ नजर आता है की स्मिथ को भारत के खिलाफ रन बनाना पसंद है।

बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं स्मिथ

टीम इंडिया के खिलाफ ही नहीं बल्कि लगभग हर बड़े मैच में स्टीव स्मिथ के बल्ले से रनों का बारिश देखने को मिलती है। वनडे विश्व कप 2015 के क्वार्टर फाइनल में स्मिथ ने 65 रन बनाए थे। वहीं इसी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भी स्टीव स्मिथ के बल्ले से नाबाद 56 रन देखने को मिले थे। वनडे विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में भी स्मिथ ने अपनी टीम के लिए 85 रनों की बेहद अहम पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया टीम जब भी मुश्किल में नजर आती है, तो स्मिथ जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: दुबई में पलटना होगा टीम इंडिया को इतिहास, ‘चमत्कारी’ प्रदर्शन से ही मिलेगा फाइनल का टिकट

HISTORY

Edited By

Aditya

First published on: Mar 04, 2025 07:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें