ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के पास इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी है। हालांकि टीम इंडिया इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। जिसको लेकर भी पीसीबी ने काफी दिनों तक बवाल काटा था। हालांकि अब आईसीसी के कहने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराने के लिए मान चुका है। जिसके बाद टीम इंडिया के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले दुबई में होते हुए दिखाई देंगे। वहीं अब इस टूर्नामेंट को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने एक अजीबोगरीब बयान दिया है।
‘बॉर्डर पर बनाया जाए स्टेडियम’
दरअसल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी में विवाद छिड़ा हुआ है। पहले भारत ने पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था, इसके पाकिस्तान क्रिकेट की तरफ से कहा गया कि उनकी टीम भी आगे भारत में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के लिए वहां का दौरा नहीं करेगी।
Ahmad Shahzad said, “I suggested the idea of building a stadium at the border. One gate would be towards India, the other gate would be towards Pakistan. The players would come from their respective gates and play”. pic.twitter.com/z7dkH5bjDS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 21, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट से पहले चोटिल हुआ भारत का स्टार बल्लेबाज, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन
वहीं इस विवाद के बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद ने कहा कि, “मैंने सीमा पर स्टेडियम बनाने का सुझाव दिया। एक गेट भारत की तरफ होगा, दूसरा गेट पाकिस्तान की तरफ होगा। खिलाड़ी अपने-अपने गेट से आएंगे और खेलेंगे।” उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर शहजाद को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।
Vo to thik he par, kahi “Makshat vale” udgar ke gate se idhar vale gate me a Gaye vo problem he 🤣
— Thala (@Thala4rsn) December 21, 2024
2024 से 2027 तक होगा हाइब्रिड मॉडल
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आईसीसी की हाल ही में एक बैठक हुई थी, जिसमें आईसीसी की तरफ से कहा गया कि, साल 2024 से लेकर 2027 तक भारत और पाकिस्तान के मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत ही होंगे। ये दोनों ही टीमें अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगी। दूसरी तरफ अभी तक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल भी आईसीसी ने जारी नहीं किया है, जिसका फैंस को लंबे समय से इंतजार हो रहा है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: मेलबर्न की पिच की तस्वीर आई सामने, गेंदबाजों को मिलेगी मदद या बल्लेबाजों की होगी चांदी?