ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहा है। हालांकि इसको लेकर टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करने वाली है। जिसपर विवाद छिड़ा हुआ है। जबसे इस बात की पुष्टि हुई है कि टीम इंडिया इस बड़े टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी, तबसे लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अब टीम इंडिया के पाकिस्तान न जाने को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का बड़ा बयान सामने आ रहा है।
हफीज ने भारत पर किया कटाक्ष
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके लिखा कि, “यह एक सपना था कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए पाकिस्तान आएगा। पाकिस्तान सुरक्षित है और इस आयोजन की मेजबानी के लिए तैयार है। पाकिस्तान अपने यहां सभी क्रिकेट देशों की मेजबानी कर रहा है, लेकिन किसी तरह भारत के लिए सुरक्षित नहीं है। सरकार और पीसीबी से मजबूत और आश्चर्यजनक प्रतिक्रिया का इंतजार है।”
It was a day dream that India wil come to Pakistan to play #ChampionsTrophy2025. Pakistan is safe & ready to host the event. Pakistan hosting all cricket nations at home but somehow not *secure* for India 😇😇😇. Waiting for strong & surprised response from government & PCB.
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) November 11, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- AUS vs IND: पर्थ टेस्ट में यशस्वी के साथ कौन करेगा पारी की शुरुआत? फैंस हो सकते हैं हैरान
अब इस मामले को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सरकार के पास भेज दिया है जिसपर बोर्ड ने सलाह मांगी है। मोहम्मद हफीज ने कहा है कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए “सुरक्षित और तैयार” है। उन्होंने यह भी कहा कि वह पीसीबी और सरकार से मजबूत प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।
Pakistan Government has Advised PCB not to play against India in case India didn’t travel to Pakistan for champions Trophy.#indiancricketteam #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/f5hfhgfDEi
— The wide Yorker (@TheWideYorker) November 11, 2024
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश जैसी टीमों ने भी पाकिस्तान का दौरा किया है। इसका जिक्र भी हफीज ने किया है। बता दें, इस टूर्नामेंट के कार्यक्रम आज घोषित होना था लेकिन बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच चल रही खींचतान के बीच इसका फैंस को अभी इंतजार करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें:- संजू सैमसन ही नहीं इस खिलाड़ी की भी गौतम गंभीर ने बदली किस्मत, बना टीम इंडिया के लिए ‘मैच विनर’