India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को महामुकाबला खेला गया था। इस मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटा दी। टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। मैच के बाद भी भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद ये मामला विवादों में आ गया है।
भारतीय टीम के इस रवैये पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नाराजगी जाहिर की और आईसीसी से इस मामले की शिकायत की। पाकिस्तान ने भारत-पाकिस्तान मैच के रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग आईसीसी से की थी। लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी पाकिस्तानी की डिमांड को खारिज करने की तैयारी में है।
आईसीसी पाकिस्तान की डिमांड को खारिज करने की तैयारी में
क्रिकबज की मानें तो एशिया कप के मैच रेफरी पैनल से एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी की मांग को स्वीकार करने की संभावना नहीं रखती है। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इस मामले का जिक्र किया था और कहा था कि हमने आईसीसी से मैच रेफरी की शिकायत की है। पीसीबी ने आईसीसी के साथ मैच रेफरी द्वारा आईसीसी आचार संहिता और क्रिकेट की भावना से संबंधित एमसीसी कानूनों के उल्लंघन के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: हैंडशेक विवाद पर तिलमिलाए शोएब अख्तर, टीम इंडिया को लेकर कह डाली बड़ी बात
भारत ने दर्ज की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 127 रन बनाए थे। पाकिस्तान की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका था। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 25 गेंदें शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए। उन्होंने 47 रनों की पारी खेली थी। वहीं कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके थे।
भारत और पाकिस्तान में विवाद
22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 मासूम लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद भारत ने सैन्य अभियान चलाकर पाकिस्तान के कई आतंकी ठीकानों पर हमला किया था और इस अभियान को ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया था। इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव है। एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के फैसले के बाद भारत में भी इसका विरोध हुआ था।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: ‘पहली बॉल से शाहिद अफरीदी बनना छोड़ दो’, करारी हार के बाद अपनी ही टीम पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी कप्तान