Hilton Cartwright:ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हिल्टन कार्टराइट ने निजी और प्रोफेशनल लाइफ के बीच संतुलन का एक आदर्श उदाहरण पेश किया है। उन्होंने तस्मानिया के खिलाफ शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान खुद से रिटायर होने का फैसला लेकर सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने यह फैसला अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से लिया। कार्टराइट मैच में चाय के समय 52 रन बनाकर नाबाद थे, लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी के साथ समय बिताने के लिए मैच बीच में ही छोड़ने का फैसला किया, जो अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली थीं।
सरफराज भी बने हैं पिता
बच्चे के जन्म के बाद कार्टराइट फिर से मैदान में उतरे और अपनी टीम को जीत दिलाई। पिछले कुछ दिनों में भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान के बाद कार्टराइट दूसरे ऐसे क्रिकेटर हैं, जो पिता बने हैं। सरफराज भी कार्टराइट की तरह ही एक बेटे के पिता बने हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए दो टेस्ट और इतने ही वनडे खेलने वाले कार्टराइट न केवल इस खास दिन पर अपनी पत्नी का सहारा बने, बल्कि अगले ही दिन अपनी पारी फिर से शुरू की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
It appears not everyone was joyed by the arrival of Hilton Cartwright’s second child mid-innings, Tasmanian players passing heated words with the WA batter.https://t.co/wcZojmwumD
— The West Australian (@westaustralian) October 23, 2024
---विज्ञापन---
आउट होने से पहले उन्होंने 13 रन और बनाए। कार्टराइट और उनकी पत्नी को बेटा हुआ। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने बताया कि उनकी पत्नी टेमीका 37 सप्ताह की गर्भवती थीं और उन्हें कुछ दिक्कत होने लगी थी। यही वजह है कि डॉक्टर्स ने उसी दिन बच्चे को जन्म देने की सलाह दी थी। 31 साल के इस बल्लेबाज ने इसके बारे में तस्मानियाई टीम मैच अधिकारियों को बता दिया था।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: टीम इंडिया की Playing 11 पर उठा सवाल! क्या भारत ने कर दी बड़ी गलती?
65 रनों के स्कोर पर आउट हुए कार्टराइट
उन्होंने कहा, ‘तस्मानिया को पारी के ब्रेक के दौरान इसके बारे में बता दिया था। मेरी कोच और कप्तान सैम व्हाईटमैन से बात हुई। हमने इसको लेकर प्लानिंग की। मुझे टी-ब्रेक के समय मैदान छोड़ने की जरूरत थी, इस उम्मीद में कि मैं बाद में पारी में क्रीज पर लौटूंगा।’ कार्टराइट पत्नी और नवजात बच्चे को देखने के बाद दोबारा मैच से जुड़े और टीम के साथी कूपर कोनोली के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए। 65 रनों के स्कोर पर उनकी पारी का अंत हुआ। मैच की बात करें तो वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने मैच के चौथे दिन बुधवार को तस्मानिया पर 6 विकेट से जीत दर्ज की।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: टॉस हारने के बाद भी टीम इंडिया को मिली गुड न्यूज, कीवी टीम की आई आफत