IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मेलबर्न के मैदान पर टेस्ट के पहले ही दिन नया रिकॉर्ड कायम हुआ। टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से कंगारू बल्लेबाजों के नाम रहा। टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 311 रन लगा दिए। 19 वर्षीय बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने अपने डेब्यू मैच में ही बल्ले से जमकर धमाल मचाया। वहीं, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ भी लय में दिखाई दिए। ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए। टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक कंगारू बैटर्स के आगे पूरी तरह से बेबस दिखाई दिया।
मेलबर्न में कायम हुआ नया रिकॉर्ड
दरअसल, मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन का लुत्फ उठाने के लिए कुल 87,242 दर्शक पहुंचे, जो एक नया रिकॉर्ड है। 77 साल के इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच को देखने के लिए यह सर्वाधिक संख्या में दर्शक मैदान पर पहुंचे हैं। मेलबर्न का मैदान फैन्स से खचाखच भरा नजर आया और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन का फैन्स ने खूब मजा उठाया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही। सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े। कोंस्टास ने 65 गेंदों पर 60 रन की दमदार पारी खेली, जबकि ख्वाजा ने 57 रन का योगदान दिया।
The highest crowd against India in Australia 🤯#AUSvIND pic.twitter.com/Suf68kLds7
— Cricket Australia (@CricketAus) December 26, 2024
---विज्ञापन---
लाबुशेन-स्मिथ ने जमाया रंग
कोंस्टास-ख्वाजा द्वारा दी गई बेहतरीन शुरुआत का भरपूर फायदा मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने उठाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए मिलकर 83 रन की अहम साझेदारी निभाई। लाबुशेन ने 145 गेंदों का सामना करते हुए 72 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, स्टीव स्मिथ 68 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। हालांकि, ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। हेड को बुमराह ने बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई, तो मार्श को भी भारतीय तेज गेंदबाज ने महज 4 रन के स्कोर पर चलता किया। बुमराह को छोड़कर टीम इंडिया के बाकी बॉलर्स बेरंग नजर आए और विकेट के लिए तरसते हुए दिखाई दिए। सिराज ने 15 ओवर में 69 रन खर्च किए और उनके हाथ कोई विकेट नहीं लगा। आकाशदीप ने एक विकेट चटकाया। स्पिनर्स भी रनों पर लगाम लगाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए।