Harsh Dubey Record: टीम इंडिया को घरेलू क्रिकेट से भविष्य का एक और स्टार ऑलराउंडर मिल गया है। नाम है हर्ष दुबे। रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में केरल के खिलाफ तीन विकेट लेने के साथ ही 22 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने इतिहास रच डाला है। हर्ष रणजी के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होने छह साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है। हर्ष की बढ़िया गेंदबाजी के बूते विदर्भ की टीम केरल को पहली पारी में 342 रन पर समेटने के साथ 37 रन की बढ़त हासिल करने में सफल रही।
Record Alert! 🚨
---विज्ञापन---6⃣9⃣ & counting…🔥
Vidarbha’s Harsh Dubey has broken the record for most wickets in a #RanjiTrophy season 👏
---विज्ञापन---He’s picked up 69 wickets in the season so far, going past Ashutosh Aman’s tally of 68👌👌@IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/up5GVaflpp pic.twitter.com/MsKiAnM8qG
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 28, 2025
हर्ष ने रचा इतिहास
हर्ष दुबे रणजी ट्रॉफी 2024-25 में अब तक कुल मिलाकर 69 विकेट निकाल चुके हैं। रणजी ट्रॉफी में केरल के खिलाफ खेले जा रहे खिताबी मुकाबले में हर्ष ने पहली पारी में तीन विकेट चटकाए। रणजी के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अब हर्ष के नाम दर्ज हो गया है। उन्होंने साल 2018-19 में आशुतोष अमन द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है। आशुतोष ने कुल 68 विकेट चटकाए थे। इस लिस्ट में जयदेव उनादकट 67 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। हर्ष अभी दूसरी पारी में भी गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे और अगर वह एक विकेट निकालने में सफल रहते हैं, तो हर्ष रणजी के एक सीजन में 70 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे।
विदर्भ ने हासिल की बढ़त
रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में विदर्भ ने पहली पारी के आधार पर केरल के खिलाफ 37 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली है। विदर्भ द्वारा बनाए गए 379 रन के जवाब में केरल की पूरी टीम 342 रन बनाकर ऑलआउट हुई। गेंदबाजी में विदर्भ की ओर से दर्शन नालकंडे, हर्ष दुबे और पर्था ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। केरल के कप्तान ने 98 रन की दमदार पारी खेली, लेकिन वह अपने शतक से महज 2 रन से चूक गए। आदित्य सरवटे ने भी बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 79 रन की शानदार पारी खेली। इससे पहले विदर्भ की ओर से दानिश ने 153 रन की यादगार पारी खेली, जबकि करुण नायर ने 86 रन का योगदान दिया।