Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से अब तक कई स्टार खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं, जबकि कई स्टार खिलाड़ी चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। हालांकि 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर आई है। टीम के स्टार गेंदबाज हारिस रऊफ फिट हो चुके हैं। अब ये खिलाड़ी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए तैयार है।
फिट हुआ स्टार खिलाड़ी
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ चोट से उबर चुके हैं और वह 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान अपना पहला मैच 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाली है। पाकिस्तान टीम के एक करीबी सूत्र ने पीटीआई से बात करते हुए बताया है कि रऊफ फिट हो चुके हैं और वह पहले मैच में टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा सूत्र ने ये भी बताया कि पाकिस्तान टीम के सभी खिलाड़ी अब फिट हैं। किसी खिलाड़ी को कोई समस्या नहीं है।
🚨 𝗚𝗢𝗢𝗗 𝗡𝗘𝗪𝗦🚨
Haris Rauf is fully fit and he will available for 1st match of Champions Trophy Vs New Zealand on 19th February. 🇵🇰 pic.twitter.com/QiFpUe5hCi
---विज्ञापन---— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) February 16, 2025
भारत के खिलाफ रऊफ का शानदार प्रदर्शन
भारत के खिलाफ हारिस रऊफ शानदार गेंदबाजी करते हैं। भारत के खिलाफ अब तक खेले गए 8 मैचों में उन्होंने 10 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 28.30 की औसत के साथ गेंदबाजी की है। उनका बेस्ट प्रदर्शन इस दौरान 21 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है। हालांकि उनके फिट होने के बाद भारतीय टीम की टेंशन में इजाफा हुआ है। भारत और पाकिस्तान 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलने के लिए उतरेंगे। आखिरी बार दोनों देश टी-20 विश्व कप 2024 में भिड़े थे, तब भारत ने पाकिस्तान को हराया था। इस टूर्नामेंट का खिताब भी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में जीता था।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, सऊद शकील, कामरान गुलाम, तैयब ताहिर, सलमान अली आगा, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मुहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ।