---विज्ञापन---

खेल

Sachin Tendulkar: अमीरी में विराट कोहली भी रह जाते हैं पीछे, क्रिकेट में ‘रिकॉर्ड्स’ को ही बना लिया दोस्त

Sachin Tendulkar: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज यानी 24 अप्रैल को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके नाम क्रिकेट के तमाम रिकॉर्ड्स दर्ज हैं।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Apr 24, 2025 09:16
Sachin Tendulkar Birthday

Happy Birthday Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट और उसको चाहने वाले करोड़ों फैंस के लिए 24 अप्रैल का दिन काफी खास है। यह दिन इसलिए स्पेशल है क्योंकि आज उस महान क्रिकेटर का जन्मदिन है, जिसे भारत में क्रिकेट का दूसरा नाम माना जाता है। हम बात कर रहे हैं सचिन रमेश तेंदुलकर की, जिन्होंने अपने खेल के दम पर पूरी दुनिया में भारत का डंका बजाया। 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में जन्मे इस महान खिलाड़ी ने ना सिर्फ अनगिनत रिकॉर्ड बनाए, बल्कि लोगों के दिलों में अमिट छाप भी छोड़ी। भारत में सचिन सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक भावना भी हैं।

सचिन का क्रिकेट से रिश्ता 11 साल की उम्र में शुरू हुआ, जब उन्होंने शिवाजी पार्क में कोच रमाकांत आचरेकर के मार्गदर्शन में खेलना शुरू किया। प्रैक्टिस को लेकर उनका समर्पण इतना गहरा था कि अगर वो गलती से आउट भी हो जाते, तो उन्हें बसों में नहीं, बल्कि मैदान के चक्कर लगाकर घर जाना पड़ता था। सिर्फ 16 साल की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू करके उन्होंने साबित कर दिया कि उम्र महज एक संख्या है। उनके आंकड़े खुद-ब-खुद गवाही देते हैं कि उन्होंने क्रिकेट को किस ऊंचाई पर पहुंचाया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने ‘चौके’ के साथ लगाई जबरदस्त छलांग, बदल दिया पॉइंट्स टेबल का पूरा समीकरण

सचिन के जादुई रिकॉर्ड्स

सचिन दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 इंटरनेशनल शतक (51 टेस्ट + 49 वनडे) लगाए हैं। 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में सचिन ने 200 रन बनाए, जो कि मेंस क्रिकेट में पहला वनडे दोहरा शतक था। सचिन के नाम पर टेस्ट और वनडे मिलाकर 34,357 रन हैं। उनके नाम भारत के लिए सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड है। सचिन टेस्ट क्रिकेट में 50 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं, साथ ही वनडे क्रिकेट में 18 हजार रन बनाने वाले पहले और एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्हें इस बहुमूल्य योगदान के लिए ‘भारत रत्न’ से भी सम्मानित किया जा चुका है।

नेट वर्थ में विराट से आगे सचिन

सचिन इस समय दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक हैं, जहां उनकी नेट वर्थ दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से भी ज्यादा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मास्टर ब्लास्टर सचिन की नेट वर्थ तकरीबन 1250 करोड़ रुपये है, जबकि विराट लगभग 1050 करोड़ के मालिक हैं।

यह भी पढ़ें: SRH vs MI: मुंबई से मिली हार के बाद छलका पैट कमिंस का दर्द, बताया कहां हुई मैच में असली चूक

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Apr 24, 2025 09:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें